JDA Lottery : गोविंद विहार योजना में लॉटरी से पहले कोर्ट का बड़ा फैसला, 12 भूखण्डों पर संकट, देखें पूरा फैसला
जेडीए की गोविंद विहार की लॉटरी से पहले कोर्ट का आया यह फैसला
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण की सबसे चर्चित गोविंद विहार आवासीय योजना में लॉटरी से पहले कोर्ट का एक बड़ा फैसला आया है। इस फैसले के तहत करीब 12 भूखण्डों की लॉटरी पर तलवार लटक गई है। जेडीए ने स्पष्ट किया है कि इन भूखण्डों का आवंटन कोर्ट के अंतिम फैसले के बाद किया जाएगा।जेडीए ने इन दिनों तीन आवासीय योजना निकाली हैं। इनमें से पिछले दिनों 14 फरवरी को अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकल गई थी। वहीं आज बीस फरवरी को गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी दोपहर दो बजे निकलनी थी। लेकिन इससे पहले ही कोर्ट के निर्णय से 12 भूखण्डों के आवंटन पर तलवार लटक गई है। इस योजना में कुल 202 भूखण्ड हैं, और 1,33,313 आवेदन आए हैं।