गाड़ी संख्या 04404, दिल्ली-रींगस मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.03.25 से 11.03.25 तक दिल्ली से रात 8:40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4:00 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04403, रींगस-दिल्ली मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02.03.25 से 12.03.25 तक रींगस से सुबह 4:30 बजे रवाना होकर दिल्ली सुबह 11:40 बजे पहुंचेगी।
यह रेल सेवा दिल्ली और रींगस के बीच यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। क्योंकि खाटू श्याम जी मेले में हर लाखों श्रद्धालु आते है। इन ट्रेनों के संचालन से श्रद्धालुओं को मेला स्थल तक पहुंचने में काफी सुविधा होगी और वे बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकेंगे।
यह रेल सेवा दिल्ली, गुडगांव, पटौदी रोड, रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, लोहारू, झुन्झुनू, सीकर, और रींगस जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसके अतिरिक्त इस रेल सेवा में कुल 12 डिब्बे होंगे, जिनमें 10 साधारण श्रेणी के डिब्बे और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।