वीवीएस लक्ष्मण ने पहचानी थी सबसे पहले वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा
गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक लगाने वाले वैभव सूर्यवंशी भले ही आज चर्चित नाम है, लेकिन सबसे पहले उनके अंदर छिपी प्रतिभा को पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने पहचाना था। यह वाकया बीसीसीआई के अंडर-19 वनडे चैलेंजर टूर्नामेंट का है। एक मैच में वैभव 36 रन बनाकर रनआउट हो गया। वह रोते हुए ड्रेसिंगरूम में आया। उस टूर्नामेंट में लक्ष्मण भी मौजूद थे। वे वैभव के पास आए और उसे सांत्वना देते हुए कहा, हम यहां बल्लेबाजों के सिर्फ रन देखने नहीं आए हैं, बल्कि यह देखने आए हैं कि लंबी क्रिकेट खेलने का किसमें दमखम है।
फिर कराई द्रविड़ से मुलाकात
ये लक्ष्मण ही थे, जिन्होंने द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए में वैभव सूर्यवंशी का नाम सुझाया था। इसके बाद वैभव राजस्थान टीम के कैंप में जुड़े और ट्रायल के दौरान शानदार बल्लेबाजी से द्रविड़ का दिल जीत लिया। मम्मी 3 घंटे सोती है और पापा ने नौकरी छोड़ दी : वैभव
रिकॉर्ड पारी खेलने के बाद वैभव ने अपनी जीत का श्रेय माता-पिता को दिया। उन्होंने कहा, मेरी ट्रेनिंग के कारण मम्मी रात 11 बजे सोती थीं और सुबह तीन बजे उठ जाती थीं। वहीं पापा ने मेरे लिए नौकरी छोड़ दी, ताकि वे हमेशा मेरे साथ कही आ-जा सकें। अब मेरा सपना भारतीय टीम में जगह बनाना है।
आयुष महात्रे ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा
मुंबई के रहने वाले आयुष ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 20 अप्रैल को पदार्पण मैच खेला था। इस मैच में भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स को हार मिली, लेकिन जिस अंदाज में आयुष ने 15 गेंदों में 32 रन की पारी खेली, उसने कई दिग्गजों को उनका मुरीद बना दिया। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने उनकी प्रशंसा महेंद्र सिंह धोनी से की और कहा कि यह लडक़ा 10 साल तक सीएसके के लिए खेल सकते है। वहीं, सीएसके के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि आयुष में मुझे विरेन्दर सहवाग की झलक दिखती है। उनके पैरों की मूवमेंट और सिर की पोजिशन सहवाग जैसी है।