scriptRajasthan News: देश के 18 शहरों में शामिल हुए राजस्थान के ये दो शहर, मिलेंगे 100-100 करोड़ | MoU signed with 18 cities including Jaipur, Udaipur for Cities 2.0 | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News: देश के 18 शहरों में शामिल हुए राजस्थान के ये दो शहर, मिलेंगे 100-100 करोड़

केंद्रीय शहरी मामलात मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि शहरों में आपसी प्रतिस्पर्धा के लिए सुपर स्वच्छ लीग की शुरुआत की गई है।

जयपुरMar 04, 2025 / 07:54 am

Anil Prajapat

12th-Regional-3R-and-Circular-Economy-Forum
जयपुर। एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 12वें क्षेत्रीय 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी फोरम की बैठक सोमवार को जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में हुई। आयोजन के पहले दिन सोमवार को केंद्र सरकार के कार्यक्रम सिटी इंवेस्टमेंट्स टू इनोवेट इंटीग्रेट एंड सस्टेन (सिटीज) 2.0 के लिए जयपुर, उदयपुर सहित 18 शहरों के एमओयू साइन हुए।
केंद्रीय शहरी मामलात मंत्री मनोहर लाल खट्टर मौजूद रहे। इस प्रोजेक्ट के तहत हर शहर को करीब 100 करोड़ रुपए मिलेंगे। इस मौके पर खट्टर ने बताया कि शहरों में आपसी प्रतिस्पर्धा के लिए सुपर स्वच्छ लीग की शुरुआत की गई है। इस सुपर स्वच्छ लीग में पिछले चार साल के स्वच्छता सर्वेक्षणों में चारों श्रेणी में पहले से तीन स्थान पर रहे शहरों को शामिल किया जाएगा। ऐसी चार सुपर स्वच्छ लीग का आयोजन होगा। इस लीग में पिछड़ने वाले शहरों को लीग से बाहर कर दिया जाएगा।

ये होगा काम

योजना के तहत 18 शहरों में ठोस कचरा प्रबंधन, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। सिटी लेवल एक्शन में 18 शहरों के 18 प्रोजेक्ट का चयन किया है।

ये शहर किए गए हैं शामिल

सिटी 2.0 में जयपुर व उदयपुर के अलावा श्रीनगर, बरेली, आगरा, मुजफ्फरपुर, गुवाहाटी, अगरतला, न्यू टाउन कोलकाता, बिलासपुर, बेलागावी, राजकोट, उज्जैन, जबलपुर, पणजी, तिरुवनंतपुरम, मदुराई और थंजावुर को शामिल किया गया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: देश के 18 शहरों में शामिल हुए राजस्थान के ये दो शहर, मिलेंगे 100-100 करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो