scriptPolice Action : अन्तर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार | Patrika News
जयपुर

Police Action : अन्तर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

कोटपूतली थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गैंग के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनसे 07 देशी पिस्टल, 04 कट्टे, 01 मैगजीन और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

जयपुरMar 31, 2025 / 08:50 am

Mohan Murari

– जिला स्पेशल टीम व कोटपूतली थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

– हाइवे पर पुलिस की जबरदस्त घेराबंदी, हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी

– 07 देशी पिस्टल, 04 कट्टे, 01 मैगजीन और 20 जिंदा कारतूस बरामद
जयपुर। कोटपूतली थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गैंग के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनसे 07 देशी पिस्टल, 04 कट्टे, 01 मैगजीन और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपी लंबे समय से अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहे थे और बड़े अपराधों को अंजाम देने की फिराक में थे।
पुलिस को सूचना मिली और हाईवे पर बिछा दिया जाल

पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली कि खतरनाक हथियार तस्कर जयपुर से भारी मात्रा में हथियार लेकर आ रहे हैं। नेशनल हाइवे-48 पर दीवान होटल के पास पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी। कुछ ही देर में दो युवक पैदल आते दिखे जिनमें से एक ने पीठ पर बैग टांगा हुआ था। जैसे ही पुलिस ने उन्हें रोका वे भागने लगे। लेकिन पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया।
आरोपियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास उर्फ विक्की पुत्र किशनलाल गुर्जर (24वर्ष ) निवासी गोनेडा पुलिस थाना पनियाला व सुनिल कुमार उर्फ कालू पुत्र बाबूलाल यादव (25वर्ष ) निवासी अहीरों की ढाणी पुलिस थाना पाटन जिला सीकर के रूप में हुई। विक्की हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिस पर एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। जबकि सुनिलझुंझुनू में लूट के मामले में वांछित था। तलाशी में विक्की की पाजामी से एक पिस्टल, सुनिल की पैंट से एक पिस्टल और बैग से 05 पिस्टल, 04 कट्टे, 01 मैगजीन व 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए। दोनों के पास हथियारों का कोई लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने मौके पर ही सारे हथियार जब्त कर लिए और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
कब और कहां होनी थी हथियारों की सप्लाई?

पुलिस अब इस गैंग के बाकी सदस्यों और इनके नेटवर्क की जांच में जुट गई है। यह गैंग अवैध हथियारों की तस्करी कर अपराधियों तक पहुंचाता था। गिरफ्तार आरोपीयों से पूछताछ जारी है और जल्द ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य नाम सामने आ सकते हैं।
बदमाशों में मचा हड़कंप, पुलिस का ऑपरेशन जारी

इस बड़ी गिरफ्तारी के बाद जिले में अपराधियों में हड़कंपमच गया है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने साफ कर दिया है कि अवैध हथियारों के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि इन हथियारों का इस्तेमाल किन बड़े अपराधों में होने वाला था। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से अपराधियों में दहशत फैल गई है। आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / Police Action : अन्तर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो