Rajasthan Diwas : रन फॉर फिट राजस्थान में दौड़े सीएम भजनलाल, 9 खिलाड़ियों को दिए जमीन आवंटन के पट्टे
Rajasthan Diwas : राजस्थान दिवस के अवसर पर शनिवार को जयपुर में ‘रन फॉर फिट राजस्थान-2025’ का आयोजन किया गया। सीएम भजनलाल ने उत्तराखंड में संपन्न राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। साथ ही 9 खिलाड़ियों को जमीन आवंटन के पट्टे वितरित किए।
Rajasthan Diwas : राजस्थान दिवस के अवसर पर शनिवार को जयपुर में ‘रन फॉर फिट राजस्थान-2025’ का आयोजन किया गया। सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रात: 7 बजे पर जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति से रन फॉर फिट राजस्थान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ खुद भी दौड़ में शामिल होकर प्रदेशवासियों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। इस अवसर पर सीएम भजनलाल ने कहा कि फिटनेस केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि हमारे जीवन की प्राथमिकता होनी चाहिए। राज्य सरकार ने राजस्थान दिवस महोत्सव के तहत महिला, किसान, अन्त्योदय, युवा एवं सुशासन को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किए हैं। सीएम भजनलाल ने उत्तराखंड में संपन्न राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया तथा 9 खिलाड़ियों को जमीन आवंटन के पट्टे वितरित किए।
इस अवसर पर सीएम भजनलाल ने कहा कि राज्य सरकार हर खिलाड़ी को पर्याप्त अवसर उपलब्ध करवाने तथा उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए हमने वर्ष 2024-25 में 1614 खिलाड़ियों को 34 करोड़ रुपए की सहायता स्वीकृत की है।
अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं के लिए जबरदस्त सुविधाएं
सीएम भजनलाल ने कहा कि राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ भूखंड आवंटन, सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता और रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम से खिलाड़ियों को सुरक्षा कवच भी दिया जा रहा है।
50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को दिया जाएगा विश्वस्तरीय प्रशिक्षण
सीएम भजनलाल ने कहा कि मिशन ओलंपिक-2028 के तहत 50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा और जयपुर में 20 करोड़ रुए की लागत से “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्पोर्ट्स“ की स्थापना की जाएगी।
अब हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर मनाया जाएगा राजस्थान दिवस
सीएम भजनलाल ने कहा कि सात चरणों में हुए राजस्थान के एकीकरण की यात्रा में चौथे चरण में वृहद् राजस्थान की स्थापना एक महत्वपूर्ण पड़ाव था, जिसकी यादों को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए हर साल राजस्थान दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि वृहद् राजस्थान की स्थापना संवत 2006 की चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को रेवती नक्षत्र इंद्रयोग में हुई थी, जिसे राजस्थान के एकीकरण में अहम भूमिका निभाने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने विशेष महत्व दिया था। उनकी और समस्त प्रदेशवासियों की भावना को सम्मान देते हुए राज्य सरकार ने अब हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर ही राजस्थान दिवस मनाने का निर्णय लिया है।
38वें राष्ट्रीय खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने हासिल किए 43 पदक
सीएम भजनलाल ने कहा कि राजस्थान का खेलकूद के क्षेत्र में गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। कई खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रदेश की पताका लहराई है। पेरिस ओलंपिक में अनंतजीत सिंह व महेश्वरी चौहान ने निशानेबाजी में हिस्सा लिया। पेरिस पैरालंपिक में अवनी लेखरा ने स्वर्ण, सुंदर सिंह गुर्जर और मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीतकर प्रदेश को गर्व का अवसर दिया। 38वें राष्ट्रीय खेलों में हमारे खिलाड़ियों ने 43 पदक हासिल किए। ये उपलब्धियां हमारे युवाओं की प्रतिभा का प्रमाण हैं।