राजस्थान को मिले ये नए 13 IAS
इनमें 2023 बैच से सृष्टि डबास-दिल्ली, एश्वर्य प्रजापत-उत्तर प्रदेश, मेधा आनंद-उत्तर प्रदेश, स्वाति शर्मा-झारखंड, राजपूत नेहा उधवसिंह-महाराष्ट्र, मोहन लाल-राजस्थान, रविंद्र कुमार मेघवाल-राजस्थान, चौधरी बिरजू गोपाल-राजस्थान, अदिति यादव-राजस्थान, मृणाल कुमार-उत्तर प्रदेश, आराधना चौहान-मध्य प्रदेश, रोहित वर्मा-हिमाचल प्रदेश और भानु शर्मा-महाराष्ट्र से शामिल हैं।
3 साल में 60 IAS अधिकारी बने ‘राजस्थानी’
3 साल में आईएएस नौकरी लगने के मामले में यूपी के बाद राजस्थान दूसरे नंबर पर है। पिछले 3 साल में 60 आईएएस अफसर प्रदेश से चयनित हुए। केंद्र सरकार ने सिविल सेवा परीक्षा-2020 में 22, 2018 में 22, 2019 में 16 और 2020 में 22 युवाओं ने आईएएस परीक्षा पास की। देशभर के राज्यों में राजस्थान मूल के कुल 399 आईएएस तैनात हैं। राजस्थान को मिले 10 IPS
गृह मंत्रालय ने अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा-23 में चयनित 200 आईपीएस अधिकारियों का कैडर आवंटन किया है। इन 200 आईपीएस में से 25 राजस्थान के रहने वाले है। जबकि राजस्थान को 10 आईपीएस दिए हैं, जिनमें से 3 अधिकारी प्रदेश से ही है। इनमें आयुष श्रोत्रिय, रिद्धिमा जैन व सुधीर प्रताप सिंह चारण राजस्थान से हैं। वहीं, सिद्धार्थ श्रीवास्तव व अदिति उपाध्याय उत्तर प्रदेश, आस्था जैन दिल्ली, ऋत्विक मेहता व ज्ञानेंद्र भारती बिहार, एम.एन. भारथ आंध्र प्रदेश और सी. राजकुमार तेलंगाना के शामिल हैं।