scriptराजस्थान को मिले 13 नए IAS, पिछले 3 साल में इतने ‘राजस्थानी’ युवाओं ने मारी बाजी | Rajasthan got 13 IAS in last 3 years so many Rajasthani youths have 60 ias won | Patrika News
जयपुर

राजस्थान को मिले 13 नए IAS, पिछले 3 साल में इतने ‘राजस्थानी’ युवाओं ने मारी बाजी

केंद्र ने राजस्थान को 10 आईपीएस के बाद 13 नए आईएएस दिए हैं। जानें कौन-कौन… ?

जयपुरApr 13, 2025 / 04:18 pm

Lokendra Sainger

13 IAS join in Rajasthan

13 IAS join in Rajasthan

13 New IPS in Rajasthan: राजस्थान में पिछले 3 दिन में दो आईएएस अफसरों के दिल्ली डेपुटेशन पर जाने से अफसरों के दिल्ली जाने का सिलसिला तेज हो गया है। राजस्थान ने 52 आईएएस मांगे, लेकिन केंद्र ने 13 आईएएस अफसर ही दिए। गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा-23 में चयनित 200 आईपीएस अधिकारियों का कैडर आवंटन किया है। पिछले 48 घंटे में प्रदेश को 10 नए आईपीएस अधिकारी मिले हैं। जिनमें तीन प्रदेश के ही निवासी हैं।

राजस्थान को मिले ये नए 13 IAS

इनमें 2023 बैच से सृष्टि डबास-दिल्ली, एश्वर्य प्रजापत-उत्तर प्रदेश, मेधा आनंद-उत्तर प्रदेश, स्वाति शर्मा-झारखंड, राजपूत नेहा उधवसिंह-महाराष्ट्र, मोहन लाल-राजस्थान, रविंद्र कुमार मेघवाल-राजस्थान, चौधरी बिरजू गोपाल-राजस्थान, अदिति यादव-राजस्थान, मृणाल कुमार-उत्तर प्रदेश, आराधना चौहान-मध्य प्रदेश, रोहित वर्मा-हिमाचल प्रदेश और भानु शर्मा-महाराष्ट्र से शामिल हैं।

3 साल में 60 IAS अधिकारी बने ‘राजस्थानी’

3 साल में आईएएस नौकरी लगने के मामले में यूपी के बाद राजस्थान दूसरे नंबर पर है। पिछले 3 साल में 60 आईएएस अफसर प्रदेश से चयनित हुए। केंद्र सरकार ने सिविल सेवा परीक्षा-2020 में 22, 2018 में 22, 2019 में 16 और 2020 में 22 युवाओं ने आईएएस परीक्षा पास की। देशभर के राज्यों में राजस्थान मूल के कुल 399 आईएएस तैनात हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान को मिले 10 नए IPS… देश को मिले 200 में से ये 25 ‘राजस्थानी’; 2023 बैच को मिला कैडर

राजस्थान को मिले 10 IPS

गृह मंत्रालय ने अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा-23 में चयनित 200 आईपीएस अधिकारियों का कैडर आवंटन किया है। इन 200 आईपीएस में से 25 राजस्थान के रहने वाले है। जबकि राजस्थान को 10 आईपीएस दिए हैं, जिनमें से 3 अधिकारी प्रदेश से ही है। इनमें आयुष श्रोत्रिय, रिद्धिमा जैन व सुधीर प्रताप सिंह चारण राजस्थान से हैं। वहीं, सिद्धार्थ श्रीवास्तव व अदिति उपाध्याय उत्तर प्रदेश, आस्था जैन दिल्ली, ऋत्विक मेहता व ज्ञानेंद्र भारती बिहार, एम.एन. भारथ आंध्र प्रदेश और सी. राजकुमार तेलंगाना के शामिल हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान को मिले 13 नए IAS, पिछले 3 साल में इतने ‘राजस्थानी’ युवाओं ने मारी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो