scriptRTE Admission 2025 : निजी स्कूलों में फ्री एडमिशन के आवेदन की आज अंतिम डेट, जानें कब निकलेगी लॉटरी | Rajasthan, Jaipur, RTE Admission 2025, Rajasthan Private Schools, Free Admission, Last Date, 9 April, 7 April, Online Lottery, RTE Admission, RTE | Patrika News
जयपुर

RTE Admission 2025 : निजी स्कूलों में फ्री एडमिशन के आवेदन की आज अंतिम डेट, जानें कब निकलेगी लॉटरी

RTE Admission 2025 : राजस्थान के अभिभावक हो जाएं अलर्ट। निजी स्कूलों में फ्री एडमिशन के आवेदन का आज आखिरी मौका है। जानें कब निकलेगी ऑनलाइन लॉटरी?

जयपुरApr 07, 2025 / 10:51 am

Sanjay Kumar Srivastava

RTE Admission 2025 Rajasthan Private Schools Free Admission Application Apply Last Date Today know when Lottery Out
RTE Admission 2025 : राजस्थान के अभिभावकों के लिए आज बड़ा दिन है। निजी स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए अगर आवेदन करना है तो अलर्ट हो जाएं। आज यानि 7 अप्रैल आवेदन की अंतिम डेट है। सूत्रों के अनुसार अब तक 1.60 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। 9 अप्रैल को फ्री एडमिशन का इंतजार खत्म हो जाएगा। 9 अप्रैल को प्रवेश के लिए ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी। चर्चा में है कि अभिभावक आवेदन की अंतिम डेट को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में फ्री एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च से शुरू हुए थे।

9 अप्रैल ऑनलाइन निकलेगी लॉटरी

शिक्षा विभाग के अनुसार आवेदन पीपी 3 प्लस और पहली कक्षा के लिए होंगे। पीपी 3 प्लस में 3 से 4 साल और पहली कक्षा में 6 से 7 साल के बच्चे का प्रवेश हो सकेगा। ऑनलाइन लॉटरी 9 अप्रैल को निकाली जाएगी। इसके बाद 9 से 15 अप्रैल तक अभिभावक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। स्कूल द्वारा 21 अप्रैल तक आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी।

फीस का भुगतान राज्य सरकार करेगी

आरटीई कानून के तहत निजी स्कूलों को एंट्री लेवल की कक्षा में कुल संख्या में से 25 फीसदी सीटों पर फ्री प्रवेश देना होगा। 25 फीसदी सीटों पर फ्री प्रवेश का भुगतान राज्य सरकार कर देती है।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Weather Prediction : 7-9 अप्रैल को इन 2 संभाग में तीव्र हीटवेव का अलर्ट, 10-11 अप्रैल को होगी बारिश

क्या है जरूरी दस्तावेज? जानें

आरटीई एडमिशन के लिए आवेदक को राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए। परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख रुपए से कम होना चाहिए। साथ ही प्रवेश के लिए आय प्रमाण-पत्र, बच्चे का आयु प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, बीपीएल कार्ड, मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज का फोटो होना अनिवार्य है। इस साल भी ऑटो रिपोर्टिंग का सिस्टम लागू होगा।

Hindi News / Jaipur / RTE Admission 2025 : निजी स्कूलों में फ्री एडमिशन के आवेदन की आज अंतिम डेट, जानें कब निकलेगी लॉटरी

ट्रेंडिंग वीडियो