पीड़ित युवक का कहना है कि शादी से पहले सीमा के पिता और रिश्तेदारों ने 10 लाख रुपये की मांग रखी थी। यह राशि शादी से पहले ही दी गई, जिसके गवाह कालूराम और हनुमान हैं। शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन जल्द ही सीमा और उसके परिवार की असली मंशा सामने आ गई।
शिकायत के अनुसार, शादी के बाद सीमा के परिजन लगातार उसके ससुराल के मामलों में हस्तक्षेप करने लगे। सीमा भी बार.बार मायके जाने लगी और जब भी ससुराल में रहती, तो किसी अन्य युवक से फोन पर बात करती थी। जब पवन ने इस पर आपत्ति जताई, तो सीमा ने आत्महत्या की धमकी दी और कहा कि अगर उसे तलाक नहीं दिया गया, तो वह दहेज और घरेलू हिंसा का केस दर्ज करा देगी।
पीड़ित पति का कहना है कि सीमा ने कई बार तलाक के लिए कहा और बदले में 15 लाख से 25 लाख रुपये तक की मांग की। उसके पास इस बातचीत की रिकॉर्डिंग मौजूद है, जिससे साबित होता है कि सीमा और उसके परिवार ने शादी को सिर्फ एक पैसे कमाने का जरिया बना लिया था।
पवन ने पुलिस को बताया कि उसकी मां और पिता वृद्ध और बीमार हैं। सीमा और उसके परिवार द्वारा बार.बार धमकी देने से पूरा परिवार मानसिक तनाव में जी रहा है। सीमा ने घर आकर गाली.गलौज और झगड़ा भी किया। पवन ने पुलिस थाने में सीमा, उसके परिवार के सदस्यों और शादी कराने वाले बिचौलिया के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि यह मामला धोखाधड़ी और मानसिक प्रताड़ना से जुड़ा हुआ है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।