scriptविवाहिता की संदिग्ध मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप | Patrika News
जैसलमेर

विवाहिता की संदिग्ध मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के पीटीएम थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर आग लगा ली।

जैसलमेरMar 28, 2025 / 08:31 pm

Deepak Vyas

jsm
मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के पीटीएम थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर आग लगा ली। जलती हुई हालत में वह कमरे से बाहर भागी, जिससे परिवार में हडक़ंप मच गया। पति ने उसे बचाने की कोशिश की, जिससे वह भी झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता को तुरंत जैसलमेर लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया, जहां रविवार शाम को उसकी मौत हो गई। घटना 22 मार्च की बताई जा रही है।

13 साल पहले हुई थी शादी

मृतका सुमन (27) का विवाह करीब 13 वर्ष पूर्व लालचंद पुत्र हाथी राम निवासी केलणसर, जिला फलोदी से हुआ था। दोनों के तीन बच्चे हैं—दो बेटे और एक बेटी।

पीहर पक्ष का आरोप—पति ने पेट्रोल डालकर जला दिया

घटना के बाद मृतका के पिता सुखाराम पुत्र मूलाराम निवासी कोलायत ने पीटीएम थाना में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया। उन्होंने आरोप लगाया कि लालचंद उनकी बेटी को दहेज के लिए लंबे समय से प्रताडि़त कर रहा था और 22 मार्च की रात उसे पेट्रोल डालकर जला दिया।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पीटीएम थानाधिकारी नरेंद्र पंवार ने जांच कर रहे हैं।

Hindi News / Jaisalmer / विवाहिता की संदिग्ध मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

ट्रेंडिंग वीडियो