scriptGood News : जेडीए की गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी आज निकलेगी, बस करें थोड़ा इंतजार | Rajasthan JDA Govind Vihar Housing Scheme Lottery Drawn Today just Wait | Patrika News
जयपुर

Good News : जेडीए की गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी आज निकलेगी, बस करें थोड़ा इंतजार

Govind Vihar Housing Scheme Update : खुशखबर। जेडीए की गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी आज दोपहर 2 बजे निकलेगी। बस करें थोड़ा इंतजार। खुल सकती है आपकी किस्मत।

जयपुरFeb 20, 2025 / 09:01 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan JDA Govind Vihar Housing Scheme Lottery Drawn Today just Wait
Govind Vihar Housing Scheme Update : खुशखबर। बस करें थोड़ा इंतजार। खुल सकती है आपकी किस्मत। जयपुर विकास प्राधिकरण की गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी आज दोपहर 2 बजे निकलेगी। गोविंद विहार आवासीय योजना में 202 भूखंड हैं। लॉटरी में आवेदकों को भी बुलाया गया है। जोन-10 स्थित इस योजना में 1.33 लाख आवेदन आए हैं। यानी एक भूखंड 659 लोगों में प्रतिस्पर्धा होगी।

श्रेणीवार – आवेदन

सरकारी कर्मचारी – 17737
एसटी – 14442
एससी – 11701
अधिस्वीकृत पत्रकार – 160
ट्रांसजेंडर – 53
सैनिक – 2239
अनारक्षित – 86981

जयपुर विकास प्राधिकरण ने तीन आवासीय योजना

जयपुर विकास प्राधिकरण ने तीन आवासीय योजना को निकाला था। 14 फरवरी को अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकल गई थी। अब गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी आज निकलेगी। गोविंद विहार आवासीय योजना गोविंदपुरा रोपाड़ा में खातीपुरा रेलवे स्टेशन के निकट है। इस भूखण्ड की आरक्षित दर 18 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। इस योजना में चार श्रेणी की भूखण्डों की लॉटरी निकाली जाएगी। इसके बाद पटेल नगर की लॅाटरी 24 फरवरी को निकलेगी। इस योजना में कुल 284 भूखण्ड हैं।

Hindi News / Jaipur / Good News : जेडीए की गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी आज निकलेगी, बस करें थोड़ा इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो