भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने पूर्व सीएम
अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करमते हुए कहा कि फ़ोन टैपिंग पर संदेह और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान ऐसा लगता है कि जैसे नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। उन्होंने कहा कि फ़ोन टैप कैसे होते हैं, सरकारें कैसे षड्यंत्र करती है, पूर्व सीएम गहलोत से बेहतर यह कोई नहीं जानता।
यह भी पढ़ें चाय के प्याले में तूफ़ान खड़ा करने की कोशिश कर रहे कांग्रेस के नेता
राठौड़ ने कहा कि अशोक गहलोत और उनके ओएसडी रहे लोकेश शर्मा की फोन टैपिंग को लेकर आपसी बातचीत के ऑडियो आज भी मीडिया के पास मौजूद हैं। ये ओएसडी फ़ोन टैपिंग पर इकबालिया बयान दे रहा है। टुकड़ों-टुकड़ों में कांग्रेस बंटी हुई है। पांच सितारा होटल में जो क़ैद रहे, वो आज मुद्दाविहीन हो गए हैं। कांग्रेस के नेता चाय के प्याले में तूफ़ान खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं। सच तो यह है कि अशोक गहलोत की कलई खुल चुकी है।
गहलोत ने दिया था ये बयान
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया से वार्ता के दौरान कहा था कि मेरे वक्त भी फोन टैपिंग के आरोप लगे थे। सदन में मैंने खुद कहा किसी सांसद-विधायक का फोन टैप नहीं हुआ। फिर सीएम भजनलाल शर्मा को मेरी तरह कहने का भाव क्यों नहीं आया। वे सदन के नेता है, सीएम और गृहमंत्री मंत्री भी हैं, लेकिन उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि फोन टैप नहीं किया गया। यह कहते ही कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीना की बात समाप्त हो जाती।