पहली कक्षा में डेढ़ लाख छात्रों का चयन
href="https://www.patrika.com/nagaur-news/rajasthan-education-department-big-order-130-deos-transferred-nagaur-deo-transferred-phalodi-cbeo-19620012" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/nagaur-news/rajasthan-education-department-big-order-130-deos-transferred-nagaur-deo-transferred-phalodi-cbeo-19620012" target="_blank" rel="noopener">शिक्षा विभाग की ओर से पिछले महीने आरटीई लॉटरी निकाली गई। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया का शुभारंभ किया। शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए तीन लाख से अधिक बच्चों का गैर-सरकारी विद्यालयों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए चयन किया गया। राज्य में 34,799 पात्र गैर-सरकारी विद्यालयों के लिए यह लॉटरी निकाली गई थी। इनमें बालकों की संख्या 1,61,816 और बालिकाओं की संख्या 1,46,241 थी। इसके अलावा थर्ड जेन्डर की संख्या 7 थी। पहली कक्षा के विद्यार्थियों की संख्या करीब डेढ़ लाख थी।दावा किया था समाधान करेंगे
लॉटरी के दौरान शिक्षा विभाग ने दावा किया था कि शिक्षा का अधिकार (आरटीई) से संबंधित परिवादों का शीघ्र समाधान के लिए शिक्षा विभाग की ओर से एक नया पोर्टल बनाया जा रहा है। इसमें अभिभावक व विद्यालय अपने परिवाद दर्ज कर सकेंगे। आरटीई के तहत आने वाली परेशानियों का समाधान विभाग की ओर से किया जाएगा। दूसरी ओर प्रदेश में लाखों अभिभावक प्रवेश को लेकर परेशान हो रहे हैं, लेकिन समाधान नहीं किया जा रहा है।Rajasthan News : आंगनबाड़ी केन्द्रों का बदला समय, जिला कलक्टर का आदेश जारी
फीस को लेकर यह विवाद
शिक्षा विभाग की ओर से नर्सरी और प्रथम कक्षा में आरटीई के तहत प्रवेश दिए जा रहे हैं, लेकिन नर्सरी कक्षा में निजी स्कूलों को पुनर्भरण राशि विभाग की ओर से नहीं दी जा रही है। विभाग पहली कक्षा में ही आरटीई प्रवेश की पुनर्भरण राशि निजी स्कूलों को दे रहा है। पिछले सत्रों में भी राशि नहीं दी गई। इसके चलते निजी स्कूल और विभाग के बीच विवाद चल रहा है। विभाग का तर्क है कि केन्द्र की ओर से सिर्फ प्रथम कक्षा के लिए ही पुनर्भरण राशि दी जा रही है। इसी को लेकर निजी स्कूल हाईकोर्ट चले गए।राजस्थान में शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, 130 DEO किए ट्रांसफर, नागौर डीईओ लगाया गए सीबीईओ
हाईकोर्ट के फैसले का आरटीई प्रवेश पर असर नहीं
हाईकोर्ट के फैसले का आरटीई प्रवेश पर असर नहीं है। निजी स्कूल पहली कक्षा में प्रवेश नहीं रोक सकते। इसको लेकर एक आदेश और जारी करवाया जा रहा है।कृष्ण कुणाल, शिक्षा सचिव