scriptRajasthan Weather: राजस्थान में पलटा मौसम, इस जिले में बारिश के साथ गिरे ओले, अब यहां बारिश का अलर्ट | Rajasthan Weather Alert rain with fell hell in bharatpur in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: राजस्थान में पलटा मौसम, इस जिले में बारिश के साथ गिरे ओले, अब यहां बारिश का अलर्ट

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखना शुरू हो गया है।

जयपुरMar 01, 2025 / 06:52 pm

Lokendra Sainger

rajasthan weather news

भरतपुर में बारिश के साथ गिरे ओले

Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखना शुरू हो गया है। शनिवार को सीकर जिले के नीमकाथाना में बारिश हुई तो भरतपुर में ओले गिरे। वहीं, शुक्रवार को बीकानेर और चूरू में तेज आंधी के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे थे। फसलों की कटाई के समय बारिश होने से फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। वहीं, आज जयपुर सहित ज्यादातर जिलों में बादल छाए रहे।
मौसम विभाग के अनुसार आज जयपुर, भरतपुर संभाग व शेखावटी क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने तथा शेष स्थानों पर मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। आगामी सप्ताह प्रदेश में मौसम शुष्क बने रहेगा। न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री गिरावट की हो सकती है।
मौसम विभाग ने अगले एक घंटे के लिए सीकर, अलवर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, जयपुर, झुंझुनूं, भरतपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: राजस्थान में पलटा मौसम, इस जिले में बारिश के साथ गिरे ओले, अब यहां बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो