अगर मंगलवार को मौसम की बात करें तो अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है। जबकि कुछ शहरों में यह 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा है। वहीं बाड़मेर में 41.6 डिग्री, पिलानी में 41.2 डिग्री और कोटा में 41.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। राजधानी जयपुर में दिन रात के तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान… मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 39.0 डिग्री, अलवर में 40.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 40.1 डिग्री, सीकर में 37.5 डिग्री, कोटा में 42.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42.1 डिग्री, बाड़मेर में 42.2 डिग्री, जैसलमेर में 40.4 डिग्री, जोधपुर में 40.4 डिग्री, बीकानेर में 40.4 डिग्री, चूरू में 40.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 42.0 डिग्री और माउंट आबू में 31.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान.. मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 21.6 डिग्री, अलवर में 20.5 डिग्री, जयपुर में 26.0 डिग्री, सीकर में 19.5 डिग्री, कोटा में 24.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 22.0 डिग्री, बाड़मेर 24.5 डिग्री, जैसलमेर में 21.8 डिग्री, जोधपुर में 19.8 डिग्री, बीकानेर में 21.0 डिग्री, चूरू में 19.9 डिग्री और श्री गंगानगर में 20.9 डिग्री और माउंट आबू में 16.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग का अलर्ट… मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में आगामी दिनों में लोगों को तपती गर्मी परेशानी करने वाली है। राज्य में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के अधिकतम तापमान में आगामी 3-4 दिनों में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी और न्यूनतम व अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री ऊपर दर्ज होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने आज और कल कुछ जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इस सप्ताह के आखिर तक तापमान में इजाफे का सिलसिला जारी रह सकता है।