scriptWeather Update: जयपुर सहित आठ जिलों में झमाझम बारिश, इन जिलों में अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट | Rajasthan weather update Today Rain in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Weather Update: जयपुर सहित आठ जिलों में झमाझम बारिश, इन जिलों में अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Rajasthan weather update: बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों मेघगर्जन के साथ आंधी व हल्की-मध्यम बारिश हुई। जयपुर में शाम को सात बजे बाद बारिश का दौर चला। वहीं सीकर और अजमेर के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की भी सूचना है।

जयपुरMay 12, 2025 / 09:13 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan weather update
जयपुर। राजस्थान में पिछले कई दिन चल रहा पश्चिमी विक्षोभ का असर अब कम हो जाएगा। मंगलवार से आंधी-बारिश की गतिविधियां खत्म हो जाएंगी। बुधवार से राज्य में एक बार फिर गर्मी का दौर शुरू होगा। दिन के तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। इधर, सोमवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों मेघगर्जन के साथ आंधी व हल्की-मध्यम बारिश हुई। जयपुर में शाम को सात बजे बाद बारिश का दौर चला। वहीं सीकर और अजमेर के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की भी सूचना है।

13 मई को यहां अलर्ट

मौसम केन्द्र की मानें तो पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 13 मई को भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 14 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना है। वहीं प्रदेश में सोमवार को बीकानेर में सबसे अधिक दिन का पारा 42.5 डिग्री दर्ज किया गया।

झालावाड़ अचानक बदला मौसम का मिजाज

झालावाड़ जिले में सोमवार को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। जिले के कई इलाकों में मौसम ने अचानक करवट बदली। तेज हवाओं के साथ काफी देर तक बरसात हुई। डग कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को दोपहर बाद जहां आसमान में घने बादल छा गए। शाम करीब साढ़े चार बजे तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश शुरू हो गई।
करीब आधे घंटे तक रुक-रुक कर तेज और मध्यम गति से बारिश होती रही,जिससे भीषण गर्मी से राहत मिली। बारिश के चलते एक ओर जहां मौसम सुहावना हो गया। लोगों ने बताया कि मार्च और अप्रेल के बाद इस प्रकार की बारिश और ओलावृष्टि बहुत ही कम देखने को मिलती है। बीते कुछ दिनों से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही थी। लोग भीषण गर्मी से परेशान थे। ऐसे में सोमवार की अचानक हुई बारिश ने क्षेत्रवासियों को कुछ राहत दी।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: जयपुर सहित आठ जिलों में झमाझम बारिश, इन जिलों में अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो