scriptराजस्थान में किराएदार युवती बन रही रेप का शिकार, पहचान छिपाने के लिए हत्या भी कर देते | Renting Girl in Rajasthan Becoming Victims of Rape Even Murder to Hide Their Identity | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में किराएदार युवती बन रही रेप का शिकार, पहचान छिपाने के लिए हत्या भी कर देते

Patrika Raksha Kavach : शहरों में अकेली रहने वाली बेटियों के साथ होने वाली घटनाओं को लेकर कई लोग अपनी बेटियों को पराए शहर भेजने से कतराते हैं।

जयपुरFeb 21, 2025 / 08:30 am

Alfiya Khan

Crime Against Women in MP

Crime Against Women in MP horrifying Facts Patrika Raksha Kavach Abhiyan

Patrika Raksha Kavach : जयपुर। शहरों में अकेली रहने वाली बेटियों के साथ होने वाली घटनाओं को लेकर कई लोग अपनी बेटियों को पराए शहर भेजने से कतराते हैं। आज भी बेटियां सुरक्षित न होने से उनके परिजन दहशत में रहते हैं। मकान मालिक हो या फिर पड़ोसी और पीछा करने वाले मनचले।

संबंधित खबरें

पग-पग पर घात लगाए दरिंदे बैठे रहते हैं। कई बार तो अकेली युवती व महिला के रहने का पता चलने पर ये उनका पीछा करने लगते हैं। यहां तक की युवती या बालिका की रेप के बाद हत्या तक कर देते हैं। लेकिन सुनसान राह में बैठे रहने वाले ऐसे लोगों की जानकारी पुलिस के पास नहीं होती है।

केस 01:

किराया लेने के बहाने रेप का प्रयास जयपुर के जवाहर सर्कल थाने में दिसम्बर 2024 में एक युवती ने मकान मालिक के खिलाफ रेप का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया। युवती ने रिपोर्ट में बताया कि मकान मालिक किराया लेने के बहाने उसके कमरे में आया। कमरे में अकेली देखकर अचानक गेट बंद कर रेप का प्रयास किया। चिल्लाने पर आरोपी भाग गया।

केस 02:

कोचिंग गई युवती का अपहरण कर रेप भरतपुर में सितम्बर 2024 को कोचिंग के लिए घर से निकली युवती का बीच राह में दो लोगों ने अपहरण कर लिया। युवती को सुनसान जगह ले गए। शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को पिला दिया और फिर एक युवक ने उससे रेप किया। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवती को जयपुर से दस्तायाब किया। बाद में युवती ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

दो युवतियों के शव मिले, पहचान अभी तक नहीं

हाल ही कानोता व रामनगरिया में दो युवतियों की हत्या कर शव फेंक दिए, उनसे रेप किए जाने की आशंका है। वे कौन हैं और हत्या किसने की, इसका खुलासा नहीं हो सका है। जयपुर व प्रदेश के बड़े शहरों में ऐसे हालात आम हैं। लेकिन अकेली रहने वाली महिलाओं-युवतियों की सुनवाई के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में किराएदार युवती बन रही रेप का शिकार, पहचान छिपाने के लिए हत्या भी कर देते

ट्रेंडिंग वीडियो