पग-पग पर घात लगाए दरिंदे बैठे रहते हैं। कई बार तो अकेली युवती व महिला के रहने का पता चलने पर ये उनका पीछा करने लगते हैं। यहां तक की युवती या बालिका की रेप के बाद हत्या तक कर देते हैं। लेकिन सुनसान राह में बैठे रहने वाले ऐसे लोगों की जानकारी पुलिस के पास नहीं होती है।
केस 01:
किराया लेने के बहाने रेप का प्रयास जयपुर के जवाहर सर्कल थाने में दिसम्बर 2024 में एक युवती ने मकान मालिक के खिलाफ रेप का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया। युवती ने रिपोर्ट में बताया कि मकान मालिक किराया लेने के बहाने उसके कमरे में आया। कमरे में अकेली देखकर अचानक गेट बंद कर रेप का प्रयास किया। चिल्लाने पर आरोपी भाग गया।
केस 02:
कोचिंग गई युवती का अपहरण कर रेप भरतपुर में सितम्बर 2024 को कोचिंग के लिए घर से निकली युवती का बीच राह में दो लोगों ने अपहरण कर लिया। युवती को सुनसान जगह ले गए। शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर युवती को पिला दिया और फिर एक युवक ने उससे रेप किया। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने युवती को जयपुर से दस्तायाब किया। बाद में युवती ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
दो युवतियों के शव मिले, पहचान अभी तक नहीं
हाल ही कानोता व रामनगरिया में दो युवतियों की हत्या कर शव फेंक दिए, उनसे रेप किए जाने की आशंका है। वे कौन हैं और हत्या किसने की, इसका खुलासा नहीं हो सका है। जयपुर व प्रदेश के बड़े शहरों में ऐसे हालात आम हैं। लेकिन अकेली रहने वाली महिलाओं-युवतियों की सुनवाई के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।