Rajasthan Assembly Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को उज्ज्वला योजना को लेकर विधायक रामकेश मीणा ने सवाल उठाया। उन्होंने गंगापुर सिटी को लेकर सरकार से सवाल किया कि शहर में इस योजना के लिए 1 लाख 75 हजार लोग पात्र, लेकिन इसका लाभ केवल 1668 लोगों को ही क्यों मिला है।
इस सवाल का जवाब मंत्री सुमित गोदारा ने दिया। उन्होंने कहा कि गंगापुर सिटी में इस योजना के तहत अब तक 74 हजार कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं, 550 कनेक्शन अभी लंबित हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही बचे हुए कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि राजस्थान में अब 73 लाख 82 हजार लोगों को इस योजना के तहत गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। गोदारा ने बताया कि प्रदेश में इस योजना के लाभार्थियों को 450 में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं देश में अब 10 करोड़ 33 लाख कनेक्शन जारी हो चुके हैं।
यह वीडियो भी देखें
नेता प्रतिपक्ष ने उठाया सवाल
इस बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सिलेंडर सब्सिडी को लेकर सवाल पूछते हुए सरकार से जवाब मांगने लगे। हालांकि स्पीकर ने उन्हें सीट पर नीचे बैठने के लिए कहा और प्रश्नकाल की कार्यवाही आगे बढ़ा दी। इस पर कुछ देर के हंगामा हुआ, लेकिन फिर सदन की कार्यवाही शांतिपूर्वक चलने लगी।