scriptराजस्थान के 11 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, कल से हीटवेव का Yellow Alert; पिछले 24 घंटे में यहां हुई सर्वाधिक बारिश | Storm and rain alert in 11 districts of Rajasthan today, Hanumangarh received the highest rainfall | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के 11 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, कल से हीटवेव का Yellow Alert; पिछले 24 घंटे में यहां हुई सर्वाधिक बारिश

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आज भी कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 11 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी ​किया है।

जयपुरMay 14, 2025 / 11:46 am

Anil Prajapat

rajasthan-weather-alert
जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आज भी कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 11 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी ​किया है। इसके अलावा बाकी जिलों में पारा बढ़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद कल से प्रदेश में एक बार फिर गर्मी के तेवर तीखे हो जाएंगे।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में हल्की बारिश हुई। वहीं, हनुमानगढ़ के नोहर में बारिश के साथ ओले गिरे। सर्वाधिक बारिश हनुमानगढ़ के भादरा में 12 मिमी दर्ज की गई। मौसम केन्द्र के अनुसार मंगलवार को जयपुर, दौसा, अजमेर, सीकर, नागौर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी में ऑरेंज अलर्ट रहा। कई जिलों में बारिश हुई तो आंधी चली।

बीकानेर रहा सबसे गर्म

पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक दिन का तापमान बीकानेर में 43 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा फलोदी में रात का न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया। मंगलवार को अजमेर में 39.1, भीलवाड़ा में 38.5, अलवर में 40.8, जयपुर में 40.1, पिलानी में 41.6, सीकर में 37.2, कोटा में 40.5, चितौड़गढ़ में 39.8, बारां में 39.6, डूंगरपुर में 35.8, सिरोही में 36.2, करौली में 40.2, दौसा में 40.8, झुंझुनूं में 39.0, बाड़मेर में 42.6, जैसलमेर में 42.7, जोधपुर में 40.4, चूरू में 41.9, श्रीगंगानगर में 42.8, नागौर में 39.4 और जालोर में अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री दर्ज किया गया।
Rajasthan weather

11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, शेष में बढ़ेगा पारा

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 11 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अलवर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ और प्रतापगढ़ में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होेने की संभावना है। इसके अलावा 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में कब होगी मानसून की एंट्री? IMD का नया अपडेट आया सामने

कल से शुरू होगा हीटवेव का नया दौर

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद 15 मई से गर्मी के तेवर तीखे होंगे। 15 मई से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के 3 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं, जोधपुर व बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के 11 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, कल से हीटवेव का Yellow Alert; पिछले 24 घंटे में यहां हुई सर्वाधिक बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो