scriptराजस्थान क्रिकेट में मचा घमासान! RCA की एडहॉक कमेटी का कार्यकाल खत्म, नई टीम में उड़ सकते हैं कई विकेट | tenure of ad hoc committee of Rajasthan Cricket Association ends tenure may be extended | Patrika News
जयपुर

राजस्थान क्रिकेट में मचा घमासान! RCA की एडहॉक कमेटी का कार्यकाल खत्म, नई टीम में उड़ सकते हैं कई विकेट

Rajasthan Cricket Association: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी का कार्यकाल आज (27 मार्च) को समाप्त हो रहा है।

जयपुरMar 27, 2025 / 11:07 am

Nirmal Pareek

Rajasthan Cricket Association

Rajasthan Cricket Association

Rajasthan Cricket Association: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एडहॉक कमेटी का कार्यकाल आज (27 मार्च) को समाप्त हो रहा है। चार बार कार्यकाल बढ़ाने के बावजूद अब तक चुनाव नहीं हो सके, जिससे क्रिकेट प्रशासन में अस्थिरता बनी हुई है। अब माना जा रहा है कि सरकार एक बार फिर एडहॉक कमेटी का कार्यकाल बढ़ा सकती है, लेकिन इस बार बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

कई सदस्यों की हो सकती है छुट्टी

सूत्रों के अनुसार, मौजूदा एडहॉक कमेटी में बदलाव तय माना जा रहा है। भाजपा विधायक और कमेटी के संयोजक जयदीप बिहानी और सदस्य धनंजय सिंह खींवसर के बीच चल रही तनातनी ने इस स्थिति को और गंभीर बना दिया है। हाल ही में क्रिकेटर्स के सम्मान में हुए कार्यक्रम में धनंजय सिंह की गैरमौजूदगी और आईपीएल आयोजन पर कमेटी की बयानबाजी ने विवाद को और हवा दी है।
इसके अलावा, खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के कार्यक्रम में शामिल न होने और खेल विभाग द्वारा RCA एडहॉक कमेटी को भेजे गए नोटिस ने भी इस विवाद को बढ़ा दिया है। नोटिस में पूछा गया है कि बीते एक साल में क्रिकेट आयोजन पर हुए खर्च का ब्यौरा पेश किया जाए। माना जा रहा है कि एडहॉक कमेटी खेल मंत्री से सामंजस्य नहीं बिठा पा रही है।

नई कमेटी में नए चेहरों की एंट्री संभव

बताया जा रहा है कि अब बदलाव की पूरी तैयारी हो चुकी है। कमेटी में नए सदस्यों को शामिल करने की चर्चा जोरों पर है। संभावित नामों में प्रतापगढ़ जिला क्रिकेट संघ से पिंकेश जैन, डूंगरपुर जिला क्रिकेट संघ से सुशील जैन और घनश्याम तिवाड़ी के बेटे आशीष तिवारी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, एक पूर्व क्रिकेटर को भी कमेटी में जगह मिल सकती है।

RCA में जल्द होंगे चुनाव- सहकारिता मंत्री

RCA के क्रिकेट प्रशासन में स्थायित्व लाने के लिए सहकारिता मंत्री गौतम दक ने संकेत दिए हैं कि नए वित्तीय वर्ष में RCA के चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि एक स्थायी और लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई टीम राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का संचालन करे।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान क्रिकेट में मचा घमासान! RCA की एडहॉक कमेटी का कार्यकाल खत्म, नई टीम में उड़ सकते हैं कई विकेट

ट्रेंडिंग वीडियो