scriptWeather Update: 25 से 30 अप्रैल के बीच तीखे होंगे मौसम के तेवर, मई के पहले सप्ताह में मिलेगी कुछ राहत | The weather will be harsh between 25 and 30 April, some relief will be available in the first week of May | Patrika News
जयपुर

Weather Update: 25 से 30 अप्रैल के बीच तीखे होंगे मौसम के तेवर, मई के पहले सप्ताह में मिलेगी कुछ राहत

Rajasthan weather: हालांकि राहत भरी ख़बर यह है कि 26 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के चुनिंदा इलाकों में दोपहर बाद बादल छाने, हल्की बारिश होने और 30‑40किमी/घंटा की तीव्र हवाएं/अंधड़ चलने की सम्भावना जताई गई है।

जयपुरApr 24, 2025 / 04:18 pm

rajesh dixit

Weather Update Today

Weather Update Today

May weather change: जयपुर। राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी एक‑दो दिन और सताएगी, लेकिन सप्ताह के अंत तक मौसम करवट ले सकता है। मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर के ताज़ा बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को बाड़मेर में पारा 43.6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा, जो सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक है। अगले तीन‑चार दिनों में अधिकतम तापमान में और 2‑3 डिग्री की बढ़ोतरी सम्भव है। 25 से 30 अप्रैल के बीच पश्चिमी व उत्तरी जिलों—बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर तथा चूरू—में कई स्थानों पर लू की स्थिति बन सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें

Govt Job: चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के लिए 24,76,383 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, अब 26 अप्रेल तक यह है मौका

26 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

हालांकि राहत भरी ख़बर यह है कि 26 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के चुनिंदा इलाकों में दोपहर बाद बादल छाने, हल्की बारिश होने और 30‑40किमी/घंटा की तीव्र हवाएं/अंधड़ चलने की सम्भावना जताई गई है।

मई के पहले सप्ताह में ऐसा रहेगा मौसम

मई के पहले सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होंगी जबकि बैक‑टू‑बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने से आंधी-‑बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी तथा तापमान में गिरावट संभव है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इससे प्रदेश के अधिकांश भागों में हीटवेव से राहत मिलेगी और दिन का तापमान सामान्य के क़रीबपहुँच जाएगा।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: 25 से 30 अप्रैल के बीच तीखे होंगे मौसम के तेवर, मई के पहले सप्ताह में मिलेगी कुछ राहत

ट्रेंडिंग वीडियो