scriptराजस्थान के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों का बदल जाएगा समय, 1 अप्रेल से ये रहेगी टाइमिंग | Timings will change in Government schools and hospitals in Rajasthan from 1st April | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों का बदल जाएगा समय, 1 अप्रेल से ये रहेगी टाइमिंग

राजस्थान के सरकारी स्कूलों व अस्पतालों में ग्रीष्मकालीन को देखते हुए 1 अप्रेल से समय परिवर्तन किया जाएगा।

जयपुरMar 30, 2025 / 03:00 pm

Lokendra Sainger

timing change of govt school and hospital

timing change of govt school and hospital

Govt School and Hospital Timing Change: राजस्थान के सरकारी स्कूलों व अस्पतालों में समय बदलने का समय नजदीक आ रहा है। एक अप्रेल से उपखंड के स्कूलों व अस्पतालों के समय में परिवर्तन किया जाएगा। ग्रीष्मकालीन समय के अनुसार 1 अप्रेल से स्कूलों के समय पर परिवर्तन किया जाएगा।
शिविरा पंचाग के अनुसार, एक अप्रेल से स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से 1 बजे तक लगेंगे। जबकि दो पारी विद्यालयों का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित है। इसमें प्रत्येक पारी 5.30 घंटे की होगी। 1 अप्रेल से अस्पतालों का ओपीडी समय बदल जाएगा। मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में अब ओपीडी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी।
साथ ही ग्रामीण इलाकों के सीएचसी/पीएचसी के ओपीडी में भी इसी तरह से बदलाव होना है। ओपीडी के समय में बदलाव को देखते हुए प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। अस्पताल के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ सुशील भाटी ने बताया कि हर साल ग्रीष्मकालीन सत्र के तहत ओपीडी समय में बदलाव किया जाता है। मरीज और उनके परिजन आधे घंटे पहले यानी साढ़े सात बजे से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। इसके लिए सभी काउंटरों को निर्देश दिए गए है।
इससे पहले यह समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक था। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) का समय भी बदला जाएगा।

यह भी पढ़ें

RGHS में बड़ा घोटाला… 31 कार्डधारकों के नाम से उठाए 2.74 करोड़ रुपए के बिल, जानें कैसे होती है हेराफेरी?

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों का बदल जाएगा समय, 1 अप्रेल से ये रहेगी टाइमिंग

ट्रेंडिंग वीडियो