scriptTobacco Free Rajasthan: राजस्थान में तंबाकू सेवन में 30 प्रतिशत कमी का लक्ष्य, जयपुर से हुई शुरुआत | Tobacco Free India Target of 30 percent reduction in tobacco consumption in Rajasthan, started from Jaipur | Patrika News
जयपुर

Tobacco Free Rajasthan: राजस्थान में तंबाकू सेवन में 30 प्रतिशत कमी का लक्ष्य, जयपुर से हुई शुरुआत

Smoke Free Rajasthan: जयपुर में नशामुक्ति पर मंथन, अधिकारी बोले- मिलकर करेंगे समाधान, 2025 तक 41 लाख लोग छोड़ेंगे तंबाकू, कार्यशाला में तय हुई रणनीति।

जयपुरMay 21, 2025 / 10:25 am

rajesh dixit

Tobacco The Deadly Addiction

Tobacco The Deadly Addiction

Anti Tobacco Campaign: जयपुर। जिला प्रशासन की पहल पर नशा मुक्त जयपुर अभियान को गति देने के लिए मंगलवार को वैशाली नगर स्थित एक होटल में अंतरविभागीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने नशा उन्मूलन के लिए सामूहिक रणनीति पर मंथन किया।

संबंधित खबरें

तम्बाकू सेवन में 30 प्रतिशत तक कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए जन-जागरूकता और विभागीय समन्वय अहम भूमिका निभाएंगे।

कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि कार्यशाला में पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने नशा मुक्त समाज की आवश्यकता पर बल देते हुए सभी विभागों से समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया। एसआरकेपीएस के सीईओ राजन चौधरी, डीसीओ सपना पारीक और एसएमएस अस्पताल के डॉ. कशिश थापर ने भी नशे की लत पर रोकथाम के प्रभावी उपायों पर अपने विचार साझा किए।

यह भी पढ़ें

Housing Lottery: जेडीए की तीन हाउसिंग स्कीम्स, सिर्फ 7 दिन में आवेदन का आंकड़ा कर देगा आपको हैरान, अंतिम तिथि नजदीक

कार्यशाला में बताया गया कि राजस्थान में वर्तमान में करीब 1.36 करोड़ लोग तम्बाकू का सेवन करते हैं, जिसे वर्ष 2025 तक 41 लाख की कमी के लक्ष्य के साथ नियंत्रित करने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जिला परिषद, जीसीटीसीएसएल, आईसीडीएस, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, नेहरू युवा केंद्र, शिक्षा विभाग, आरएसआरसीटी, पुलिस, चिकित्सा, औषधि नियंत्रण, खाद्य सुरक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

राजस्थान उद्योग में डिजिटलकरण की ओर बड़ा कदम,‘सरल’ सॉफ्टवेयर की लॉन्चिंग, कारोबार में आएगी नई क्रांति

Hindi News / Jaipur / Tobacco Free Rajasthan: राजस्थान में तंबाकू सेवन में 30 प्रतिशत कमी का लक्ष्य, जयपुर से हुई शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो