मौसम केंद्र जयपुर ने आज भी जयपुर समेत कई शहरों में बारिश की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, नागौर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिले में कहीं कहीं हल्की बौछारें गिरने का अनुमान है। जयपुर शहर में सुबह करीब 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली सर्द हवा के कारण मौसम का मिजाज भी सर्द रहा। मौसम में ठंडक बढ़ने पर सुबह लोग फिर से गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। हालांकि दिन में धूप खिलने पर सर्द मौसम के तेवर थोड़े नर्म रहे।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में हुई बारिश व ओलावृष्टि के असर से अगले 24 घंटे में भी गर्मी के तेवर नर्म रहने वाले हैं। वहीं उसके बाद फिर से पारे में बढ़ोतरी होने व धूप की तपिश बढ़ने का अनुमान है। अगले सप्ताह प्रदेश के अधिकांश शहरों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।