प्रदेश में विंड पैटर्न में हुए बदलाव के साथ ही दिन के तापमान में हुई बढ़ोतरी से कुछ जिलों में पारा 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया। दिन में पारा सामान्य से ज्यादा रहा और आसमान साफ रहने पर धूप की तपिश से लोग बेचैन रहे। बाड़मेर में बीते रविवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं जैसलमेर में 39.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। हालांकि अब भी जयपुर समेत कई शहरों में रात में पारा सामान्य या उसके आस पास ही दर्ज हो रहा है। जिसके चलते फिलहाल रात में गर्मी के तेवर थोड़े नर्म रहे हैं।