scriptWeather in Rajasthan: हीटवेव से तपने लगी मरूधरा… पश्चिमी इलाकों में दिन में पारा 40 डिग्री पार | Weather in Rajasthan: Heatwave started heating up the desert… mercury crossed 40 degrees during the day in western areas | Patrika News
जयपुर

Weather in Rajasthan: हीटवेव से तपने लगी मरूधरा… पश्चिमी इलाकों में दिन में पारा 40 डिग्री पार

प्रदेश में दिन में गर्मी के तेवर तीखे हो चले हैं और अगले एक दो दिन मौसम का मिजाज गर्म रहने की मौसम विभाग ने जताई आशंका

जयपुरMar 24, 2025 / 09:39 am

anand yadav

Weather Update Rajasthan 14 Cities of Temperature increased know Meteorological Department New Prediction
जयपुर। प्रदेश में दिन में धूप की बढ़ती तपिश ने लोगों को गर्मी के मौसम का अहसास करा दिया है। प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में हीटवेव चलने पर दिन में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है और अगले 24 घंटे में प्रदेश में मौसम का मिजाज गर्म रहने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है। हालांकि हिमालयी तराई क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले एक दो दिन बाद फिर से पारे में आंशिक गिरावट होने की संभावना है।
दिन में पारा 40 डिग्री पार
प्रदेश में विंड पैटर्न में हुए बदलाव के साथ ही दिन के तापमान में हुई बढ़ोतरी से कुछ जिलों में पारा 40 डिग्री या उससे अधिक दर्ज ​किया गया। दिन में पारा सामान्य से ज्यादा रहा और आसमान साफ रहने पर धूप की तपिश से लोग बेचैन रहे। बाड़मेर में बीते रविवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं जैसलमेर में 39.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ। हालांकि अब भी जयपुर समेत कई शहरों में रात में पारा सामान्य या उसके आस पास ही दर्ज हो रहा है। जिसके चलते फिलहाल रात में गर्मी के तेवर थोड़े नर्म रहे हैं।
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान

बीती रात अधिकांश शहरों में पारे में उतार चढ़ाव बना रहा। अजमेर 18.3, अलवर 15.4, बाड़मेर 23.4, भीलवाड़ा 15.0, बीकानेर 22.5, चित्तौड़गढ़ 15.3, चूरू 17.7, जयपुर 19.4, जैसलमेर 22.1, जोधपुर 18.5, कोटा 18.1, माउंटआबू 12.2, फलोदी 25.2, पिलानी 17.0, सीकर 18.0, श्रीगंगानगर 16.2 और उदयपुर में 16.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Weather in Rajasthan: हीटवेव से तपने लगी मरूधरा… पश्चिमी इलाकों में दिन में पारा 40 डिग्री पार

ट्रेंडिंग वीडियो