सर्वाधिक बारिश चूरू में 28.2 मिलीलीटर दर्ज की गई
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में
राजस्थान में कहीं-कहीं मेघगर्जन-वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश चूरू में 28.2 मिलीलीटर दर्ज की गई है। प्रदेश में चूरू जिले में ओलावृष्टि दर्ज की गई है।
हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 100 फीसद के मध्य दर्ज
राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। आज 8.30 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 100 फीसद के मध्य दर्ज की गई है।
बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर व भरतपुर में दोपहर 2.30 बजे 27 डिग्री सेल्सियस तापमान था। दोनों ही शहरों में आकाश में बादल छाए हुए है। यह संभावना है कि देर शाम कभी भी हल्की बारिश हो सकती है।