scriptRajasthan Weather : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान के इन 4 संभाग में आज होगी बारिश, गरजेंगे मेघ | Weather Update Meteorological Department Prediction today Rajasthan these 4 divisions Rain and Thunderstrom IMD | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान के इन 4 संभाग में आज होगी बारिश, गरजेंगे मेघ

Rajasthan Weather : मौसम विभाग का Prediction है कि आज बुधवार 14 मई को राजस्थान के इन 4 संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।

जयपुरMay 14, 2025 / 08:24 am

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Update Meteorological Department Prediction today Rajasthan these 4 divisions Rain and Thunderstrom IMD
Rajasthan Weather : मौसम विभाग का Prediction है कि आज बुधवार 14 मई को राजस्थान के इन 4 संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अधिकतर जिलों में बुधवार से आंधी-बारिश का दौर थम जाएगा। सिर्फ 11 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 14 मई को भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होेने की संभावना है।

प्रदेश के अधिकांश भागों में 15 मई से मौसम मुख्यत: रहेगा शुष्क

मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार 15 मई से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने व तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। जोधपुर,बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 मई से अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव का नया दौर शुरू होने की संभावना है।

राजस्थान में इस बार मानसून की एंट्री होगी जल्द

देश में इस बार मानसून जल्दी दस्तक देगा। इसके संकेत मिलने लगे हैं। मानसून मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग और निकोबार द्वीप समूह तक पहुंच गया। तीन-चार दिन में यह और आगे बढ़ सकता है। इसके 27 मई को केरल पहुंचने के आसार हैं। वहीं मौसम विभाग (आइएमडी) के अनुसार राजस्थान में मानसून की एंट्री 18 से 20 जून तक हो सकती है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान के इन 4 संभाग में आज होगी बारिश, गरजेंगे मेघ

ट्रेंडिंग वीडियो