scriptRajasthan Weather: राजस्थान के 31 शहरों में बारिश, अंधड़ का यलो अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज | Yellow alert for rain and thunderstorm in 31 cities of Rajasthan, know what will be the weather like | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: राजस्थान के 31 शहरों में बारिश, अंधड़ का यलो अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

राजस्थान में अगले एक दो दिन और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता रहने की संभावना है। इसके असर से 12 मई तक प्रदेश में अंधड़ और बारिश की ​गतिविधियां जारी रहने का पूर्वानुमान है।

जयपुरMay 10, 2025 / 09:47 am

anand yadav

राजस्थान में अगले 2-3 दिन और मौसम में गर्माहट से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग ने 12 मई तक राज्य के 31 जिलों में अंधड़ चलने और कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि 13 मई से राजस्थान के ज्यादातर शहरों में फिर से गर्मी के तेवर तीखे होने वाले हैं। वहीं अगले सप्ताह के अंत तक हीटवेव का असर भी बढ़ने की आशंका है।

विक्षोभ का असर, बादल छाए

राजस्थान के दक्षिण पश्चिमी इलाकों में सक्रिय परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से बीते 24 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई। पाली में 32 और अजमेर में 20 मिमी बारिश मापी गई। राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में शनिवार को भी बादलो की आवाजाही बनी रहने और कुछ शहरों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है।
जयपुर में शनिवार को मौसम का पूर्वानुमान

राजस्थान में 13 मई के बाद बढ़ेगी गर्मी

राजस्थान में अगले एक दो दिन और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता रहने की संभावना है। इसके असर से 13 मई तक प्रदेश में अंधड़ और बारिश की ​गतिविधियां जारी रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि इसके बाद विक्षोभ सुस्त पड़ने पर फिर से गर्मी के तेवर तीखे होने और दिन में पारा 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के आस पास तक दर्ज होने की संभावना है।
राजस्थान में प्रमुख शहरों का शनिवार सुबह 9 बजे तापमान

धीमी रफ्तार से बढ़ने लगा पारा

राजस्थान के कई शहरों में दिन के साथ अब रात के तापमान में भी धीमी रफ्तार से बढ़ोतरी दर्ज होने लगी है। हालांकि अंधड़, बारिश के चलते पारे में उतार चढ़ाव भी बना रहा है। बीते 24 घंटे में बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, सीकर, धौलपुर समेत कुछ जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई।

प्रमुख शहरों में आज न्यूनतम तापमान

राजस्थान के प्रमुख शहरों में बीती रात तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई। अजमेर 23.3, बाड़मेर 26.6, बीकानेर 27.3,चूरू 25.1, जयपुर 26.7, जैसलमेर 26.2, जोधपुर 25.5, जोधपुर 25.5, कोटा 25.6, श्रीगंगानगर 24.8 और उदयपुर में 24.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: राजस्थान के 31 शहरों में बारिश, अंधड़ का यलो अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

ट्रेंडिंग वीडियो