पोकरण में 2 एमएम बारिश, दिन में बढ़ा पारा
पोकरण क्षेत्र में बदले मौसम के चलते रविवार को तड़के हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि दिन में तेज धूप से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन लू नहीं चलने से लोगों ने राहत की सांस ली।
पोकरण क्षेत्र में बदले मौसम के चलते रविवार को तड़के हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि दिन में तेज धूप से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन लू नहीं चलने से लोगों ने राहत की सांस ली। रविवार को तड़के तीन बजे बाद आसमान में घने काले बादल छा गए। इसके साथ बूंदाबांदी शुरू हुई और बारिश का दौर चला। कस्बे के तहसील कार्यालय में लगे रेनगेज के अनुसार रविवार को तड़के 2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश से गली मोहल्लों में जगह-जगह पानी जमा हो गया। दिन चढऩे के साथ सूर्य की तेज किरणें निकली। 10 बजे बाद तापमान में बढ़ोतरी हुई। दोपहर में तेज धूप खिली और मौसम में गर्मी का असर बढ़ा। दोपहर बाद आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हुई। जिससे मौसम धूप छांव का हो गया।
Hindi News / Jaisalmer / पोकरण में 2 एमएम बारिश, दिन में बढ़ा पारा