450 वर्ष पुराने चरण बिंब का अभिषेक, दादा के जयकारों से गूंजा परिसर
खरतरगच्छाचार्य जिन मनोज्ञ सूरीश्वर महाराज की प्रेरणा और दादा जिन कुशल सूरि ट्रस्ट ब्रह्मसर के तत्वावधान में सोमवती पूर्णिमा पर कुशलधाम ब्रह्मसर परिसर में महापूजन आयोजित हुआ।


खरतरगच्छाचार्य जिन मनोज्ञ सूरीश्वर महाराज की प्रेरणा और दादा जिन कुशल सूरि ट्रस्ट ब्रह्मसर के तत्वावधान में सोमवती पूर्णिमा पर कुशलधाम ब्रह्मसर परिसर में महापूजन आयोजित हुआ। आयोजन में जिन कुशल युवा मंडल, कुशल दर्शन मित्र मंडल और जिन कुशल मनोज्ञ महिला मंडल ने सहभागिता निभाई। प्रचार मंत्री पवन कोठारी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत कवि ऋद्धिसार रचित वृहद पूजा वाचन से हुई। इसके बाद दादा जिन कुशल सूरि महाराज के 450 वर्ष पुराने स्वयमेव उत्कीर्ण चरण बिंब का पंचामृत से अभिषेक कर केसर, चंदन और पुष्पों से अंग पूजा की गई। तत्पश्चात धूप, दीपक, अक्षत, नैवेद्य, फल, वस्त्र और ध्वज अर्पित कर भारत राष्ट्र और सीमाओं की रक्षा में तैनात सेनाओं की सुरक्षा की मंगलकामना की गई। जिन कुशल युवा मंडल अध्यक्ष पारसमल संखलेचा ने बताया कि पूजा में प्रकाशचंद आशुलाल मालू झिनझिनयाली, ज्ञानचंद डूंगरवाल देवड़ा, दिनेशकुमार मालू धोरीमन्ना और कैलाश स्वरूप बागचार ब्रह्मसर सहित कई श्रद्धालुओं ने विविध चढ़ावों का लाभ लिया। महिला मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी राखेचा और उपाध्यक्ष शांति श्रीमाल ने कहा कि हमारी सेनाओं के पराक्रम के कारण ही सीमावर्ती क्षेत्र में भी शांति और सुरक्षा का अनुभव हो रहा है। समाज उनके प्रति सदैव कृतज्ञ रहेगा।इस अवसर पर ट्रस्टी विजय सिंह जैन, स्वरूप बरडिया, कैलाश बागचार, सभा सभापति महेंद्र बाफना, केयुप अध्यक्ष धर्मवीर राखेचा, व्यवस्थापक दिलीप पारख, सांवलदास गोठी, रमेश मालू रामसर, प्रकाश पारख बाड़मेर, भूरचंद बरडिया, लूणकरण तातेड़, मोहनलाल बरडिया, मोहन गोठी, सुरेन्द्र बाफना, जितेन्द्र गोठी, शांतिलाल बंब, मनोज धारीवाल, कमलेश तातेड़, विजय चौपड़ा, दीपक चौपड़ा, अमृतलाल संखलेचा, पंकज कोठारी, जगदीश सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Hindi News / Jaisalmer / 450 वर्ष पुराने चरण बिंब का अभिषेक, दादा के जयकारों से गूंजा परिसर