सडक़ पर उतरे हेलिकॉप्टर
अभ्यास के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र की सडक़ों पर भी हेलिकॉप्टरों की लैंडिंग करवाई गई। जानकारी के अनुसार सीमांत क्षेत्रों में दुश्मन की तरफ से बहुस्तरीय हमले एक साथ किए जाने के हालात से निपटने का अभ्यास किया गया। अभ्यास में सेना के टैंक भी शामिल हुए और उन्होंने जबर्दस्त बमबारी कर लक्ष्य को नेस्तनाबूद किया। सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए जवान लड़ाकू हेलिकॉप्टरों से रस्से के सहारे मीन पर उतरे और वहां आतंकियों का सफाया कर वापस हेलिकॉप्टर में सवार हो गए। अभ्यास में हेलिकॉप्टर सपोर्ट, ड्रोन निगरानी और सेटेलाइट से फीडबैक हासिल करने के साथ लक्ष्य को निशाना बनाया गया। जवानों ने आर्टिलरी गन का भी अभ्यास किया।