scriptआतंकियों के खिलाफ सेना के जवानों ने की सर्जिकल स्ट्राइक ! | Patrika News
जैसलमेर

आतंकियों के खिलाफ सेना के जवानों ने की सर्जिकल स्ट्राइक !

भारतीय सेना दुश्मन की गर्दन दबोचने के लिए कितने सटीक और फुर्तीले ढंग से काम करती है, इसका अभ्यास इन दिनों रेगिस्तानी रेंज में किया जा रहा है।

जैसलमेरJul 02, 2025 / 08:36 pm

Deepak Vyas

भारतीय सेना दुश्मन की गर्दन दबोचने के लिए कितने सटीक और फुर्तीले ढंग से काम करती है, इसका अभ्यास इन दिनों रेगिस्तानी रेंज में किया जा रहा है। इसमें सेना के जवान लड़ाकू हेलिकॉप्टर्स में सवार होकर लक्ष्य पर उतरते हैं और दुश्मन का खात्मा करने के बाद हेलिकॉप्टर से ही वापस लौट जाते हंै। सेना की ओर से अत्याधुनिक हथियारों के साथ सर्जिकल स्ट्राइक और आतंकवादी हरकतों का समूल नाश करने का अभ्यास किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही सीमांत क्षेत्र में सेना के अभ्यासों की निरंतरता बढ़ गई हैं। इसके अलावा सेना अपनी पूरी मारक क्षमता की परख भी करती दिखाई दे रही है। पश्चिमी राजस्थान के रेगिस्तानी क्षेत्र में सेना की दक्षिणी कमांड की ओर से किए जा रहे युद्धाभ्यास के तेवर खासे तीखे हैं। अभ्यास में सेना के चीता और चेतक हेलिकॉप्टर ने हिस्सा लेकर अपनी ताकत दिखाई

सडक़ पर उतरे हेलिकॉप्टर

अभ्यास के दौरान सीमावर्ती क्षेत्र की सडक़ों पर भी हेलिकॉप्टरों की लैंडिंग करवाई गई। जानकारी के अनुसार सीमांत क्षेत्रों में दुश्मन की तरफ से बहुस्तरीय हमले एक साथ किए जाने के हालात से निपटने का अभ्यास किया गया। अभ्यास में सेना के टैंक भी शामिल हुए और उन्होंने जबर्दस्त बमबारी कर लक्ष्य को नेस्तनाबूद किया। सर्जिकल स्ट्राइक करने के लिए जवान लड़ाकू हेलिकॉप्टरों से रस्से के सहारे मीन पर उतरे और वहां आतंकियों का सफाया कर वापस हेलिकॉप्टर में सवार हो गए। अभ्यास में हेलिकॉप्टर सपोर्ट, ड्रोन निगरानी और सेटेलाइट से फीडबैक हासिल करने के साथ लक्ष्य को निशाना बनाया गया। जवानों ने आर्टिलरी गन का भी अभ्यास किया।

Hindi News / Jaisalmer / आतंकियों के खिलाफ सेना के जवानों ने की सर्जिकल स्ट्राइक !

ट्रेंडिंग वीडियो