Crime News: हत्या के प्रयास का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार
हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 17 जनवरी को हमीरसिंह पुत्र चनणसिंह निवासी केरला ने पुलिस थाना म्याजलार पर रिपोर्ट पेश की कि सुबह करीब साढे आठ बजे गाड़ी से वह, हमीरसिंह, रतनसिंह पुत्र चनणसिह एवं तखतसिंह पुत्र शेरसिंह निवासी केरला म्याजलार स्थित अपनी दुकान पर जा रहे थे। गांव से आगे म्याजलार की तरफ जसवंतसिंह पुत्र रिडमलसिंह निवासी केरला द्वारा गाडी रुकवाने का इशारा किया। गाड़ी रोकने पर कार मे सवार होकर आए धीरसिंह पुत्र रिडमलसिंह, बन्नेसिंह पुत्र दशरथसिंह, भूपतसिंह पुत्र सवाईसिंह, नरेन्द्रसिंह पुत्र माधोसिंह, रेवंतसिंह पुत्र हरिसिंह निवासी केरला ने रतनसिंह के साथ मारपीट की। पुसि ने रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। म्याजलार थानाधिकारी नरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आरोपी बन्नेसिंह, रेवंतसिंह, धीरसिंह, भोपतसिंह व नरेन्द्रसिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त किया गया। मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है।
Hindi News / Jaisalmer / Crime News: हत्या के प्रयास का मामला, 5 आरोपी गिरफ्तार