scriptभूखंड विवाद को लेकर पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला | Patrika News
जैसलमेर

भूखंड विवाद को लेकर पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला

जैसलमेर के बबर मगरा क्षेत्र में भूखंड विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एकजुट होकर एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया।

जैसलमेरJul 06, 2025 / 08:20 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर के बबर मगरा क्षेत्र में भूखंड विवाद को लेकर कुछ लोगों ने एकजुट होकर एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि हमला करने के आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। बताया जाता है कि यह विवाद 10 गुणा 20 वर्गफीट की खांचा भूमि पर कब्जा करने से जुड़ा है। परिवार के सदस्य गुल मोहम्मद ने बताया कि गत शनिवार देर रात करीब 11.30 बजे जब उनके पिता शरीफ खां घर के बाहर सो रहे थे, तब उन पर जमीन कब्जाने आए लोगों ने लाठियों और कुल्हाड़ी से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। फिर हमलावर घर में घुसे और उसके छोटे भाई रूस्तम पर बेरहमी से हमला कर उसे घायल कर दिया। इस दौरान घर की महिलाएं चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन उनकी चीख-पुकार का कोई असर नहीं हुआ। गुल मोहम्मद ने बताया कि इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कर करवा दिया गया है। हमले के आरोपियों में अमीन खां, लखाणे खां, केसर खां, राजू खां, शेरू खां आदि शामिल थे। पीडि़त परिवार ने इस मामले में हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया।

Hindi News / Jaisalmer / भूखंड विवाद को लेकर पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला

ट्रेंडिंग वीडियो