हवा में नमी का जोर, छलक रहा पसीना घनघोर
स्वर्णनगरी के बाशिंदे पसीना-पसीना होने के लिए लगातार विवश बने हुए हैं।
स्वर्णनगरी के बाशिंदे पसीना-पसीना होने के लिए लगातार विवश बने हुए हैं। पिछले दिनों की भांति रविवार का दिन भी उमस से भरपूर रहा। हवा में नमी का प्रतिशत 48 से 87 प्रतिशत तक बना रहा। इस वजह से कूलर और पंखों के आगे बैठने से भी लोगों को पसीने से निजात नहीं मिली। सुबह से आकाश में बादल छाए हुए थे, उसके बाद दिन चढऩे पर बादलों की आवाजाही का दौर चलता रहा। धूप के पूरी तरह से नहीं खिलने के बावजूद तपिश का जोर बरकरार रहा। मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 37.2 और न्यूनतम 27.5 डिग्री सै. दर्ज किया। एक दिन पहले यह क्रमश: 38.9 और 27.8 डिग्री रहा था। उमसपूर्ण गर्मी से बचाव के लिए लोग बड़ी संख्या में स्विमिंग पुल्स और खेतों में बनी डिग्गियों में नहाने का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं।
Hindi News / Jaisalmer / हवा में नमी का जोर, छलक रहा पसीना घनघोर