Crime: दहेज हत्या प्रकरण, आरोपी पति गिरफ्तार
महिला थाना पुलिस ने एक दहेज हत्या के गंभीर प्रकरण में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।


महिला थाना पुलिस ने एक दहेज हत्या के गंभीर प्रकरण में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। वृताधिकारी वृत जैसलमेर की ओर से किए गए अनुसंधान के बाद आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली। यह मामला 16 अप्रेल को दर्ज किया गया, जब पीड़िता के पिता ने महिला थाना में रिपोर्ट दी कि उसकी पुत्री देवी बाई की शादी वर्ष 2020 में सुरेशराम पुत्र प्रीतमराम जाति भील, निवासी चुंधी, के साथ हिंदू रीति-रिवाज से की गई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि विवाह के बाद से ही देवी बाई को दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उसके साथ मारपीट की जाती रही और अंततः अत्यधिक मारपीट के कारण उसकी जान चली गई।मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत के निर्देशन में वृताधिकारी रूपसिंह ईन्दा ने अनुसंधान प्रारंभ किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी सुरेशराम को चुंधी गांव से दस्तयाब कर पूछताछ की और साक्ष्यों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसे न्यायालय में पेश कर पीसी रिमांड प्राप्त किया गया है। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और विस्तृत अनुसंधान जारी है।
Hindi News / Jaisalmer / Crime: दहेज हत्या प्रकरण, आरोपी पति गिरफ्तार