19 लाख रुपए की राशि करवाई जमा
रोडवेज बस स्टैंड के लिए राज्य सरकार की ओर से की गई घोषणा के बाद नगरपालिका ने फलसूंड रोड पर खसरा संख्या 7971/878 में जमीन आरक्षित कर दी। रोडवेज जैसलमेर आगार की ओर से भूमि आवंटन के लिए 19 लाख 32 हजार 889 रुपए की राशि नगरपालिका के खाते में जमा करवाई गई। नगरपालिका की ओर से 8094 वर्गमीटर जमीन रोडवेज को आवंटित की जाएगी।
बनेगा अत्याधुनिक बस स्टैंड
राज्य सरकार की ओर से बजट में पोकरण बस स्टैंड के लिए 5 करोड़ रुपए की घोषणा की गई थी। इसी के अंतर्गत भूमि आवंटन के लिए राशि जमा हो चुकी है। अब जमीन के आवंटन के बाद यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड बनाया जाएगा। जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।