scriptपृथ्वी दिवस: पर्यावरण जागरूकता के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन | Patrika News
जैसलमेर

पृथ्वी दिवस: पर्यावरण जागरूकता के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन

 पृथ्वी दिवस के अवसर पर जैसलमेर जिले में पर्यावरण समिति के अध्यक्ष और जिला कलक्टर प्रताप सिंह के निर्देशों के तहत वन और शिक्षा विभाग, जिला परिषद व नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जैसलमेरApr 22, 2025 / 09:32 pm

Deepak Vyas

jsm
 पृथ्वी दिवस के अवसर पर जैसलमेर जिले में पर्यावरण समिति के अध्यक्ष और जिला कलक्टर प्रताप सिंह के निर्देशों के तहत वन और शिक्षा विभाग, जिला परिषद व नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस वर्ष पृथ्वी दिवस की थीम हमारी शक्ति, हमारा ग्रह रही।उपवन संरक्षक कुमार शुभम ने बताया कि इस दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों में निबंध, चित्रकला, साफ-सफाई और पर्यावरण पर भाषण जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही, एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण भी किया गया। पर्यावरण को सुदृढ़ बनाने और प्रदूषण से बचाने के उद्देश्य से जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में वन विभाग के स्टाफ और विभिन्न विद्यालयों के छात्रों के साथ गड़ीसर सर्किल से हनुमान सर्किल तक प्रभात फेरी निकाली गई।इस मौके पर वन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में किशोर कुमार तालेपा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में ‘साउंड ऑफ नेचर के तहत छात्रों से एक मिनट तक प्रकृति की आवाज सुनने और महसूस करने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम में चित्रकला, भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।किशोर कुमार तालेपा ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति में पर्यावरण संरक्षण का महत्व हमेशा से रहा है और इस प्रकार के कार्यक्रम पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं। उपवन संरक्षक ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों और बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा और संरक्षण का संदेश देना था। उन्होंने सभी से अधिक से अधिक पेड़ लगाने, प्लास्टिक का उपयोग कम करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए जागरूक होने की अपील की।

Hindi News / Jaisalmer / पृथ्वी दिवस: पर्यावरण जागरूकता के लिए विविध कार्यक्रमों का आयोजन

ट्रेंडिंग वीडियो