भारत-माला परियोजना को मिलेगी रफ्तार
यह सडक़ निर्माण भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत जैसलमेर से म्याजलार और मुनाबाव से तनोट तक के मार्गों को जोड़ेगा। साथ ही, यह राष्ट्रीय राजमार्ग-25 और राष्ट्रीय राजमार्ग-68 के साथ भी संपर्क स्थापित करेगा, जिससे क्षेत्रीय परिवहन नेटवर्क को मजबूती मिलेगी।पर्यटन और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण
सडक़ परियोजना के तहत खुहड़ी और अन्य पर्यटन स्थलों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे जैसलमेर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा, सीमा सुरक्षा बलों के लिए यह सडक़ रणनीतिक रूप से अहम होगी, क्योंकि इससे सैनिकों की सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच तेज होगी।स्थानीय प्रयासों से मिली सफलता
सीमा क्षेत्र को जोडऩे की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठनों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने लगातार प्रयास किए।पर्यटन और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण
भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत जैसलमेर-म्याजलार और बाड़मेर के सुंदरा से म्याजलार तक के लिए सडक़ निर्माण के लिए राशि आवंटित कर दी गई है। अब टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पर्यटन और सामरिक दोनों दृष्टियों से इस अत्यंत महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए हमारे संगठन की तरफ से निरंतर प्रयास किए गए। खुशी की बात है कि, हजारों ग्रामीणों के जीवन में परिवर्तन लाने वाली सडक़ परियोजना पूरी होने जा रही है।- नीम्बसिंह, राष्ट्रीय सहसंयोजक, सीमा जागरण मंच