scriptजैसलमेर में कार के भीतर गंदी हरकत करने वाली युवती ने अपना अकाउंट किया डिलीट, लग गई थी पुलिस की भनक | Jaisalmer tourist Viral Video Case dirty things in car girl deleted her social Media account police arrested | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर में कार के भीतर गंदी हरकत करने वाली युवती ने अपना अकाउंट किया डिलीट, लग गई थी पुलिस की भनक

Jaisalmer Viral Video Case: वीडियो में युवती के चेहरे को ब्लर कर दिया गया और वृद्ध का चेहरा दिखता रहा। जब वृद्ध कार के पास आता है तो देखता है कि एक युवती निर्वस्त्र अवस्था में कार के भीतर बैठी है।

जैसलमेरMay 13, 2025 / 01:50 pm

Kamal Mishra

Jaisalmer Viral Video

जैसलमेर में युवती की वृद्ध के साथ गंदी हरकत का मामला ( एआई इमेज )।

Jaisalmer Viral Video Case: जैसलमेर में कार के भीतर वृद्ध के साथ युवती की गंदी हरकत का मामला अब तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक और युवती दोनों को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच खबर है कि निर्वस्त्र होकर कार के भीतर 70 साल के बुजुर्ग के साथ अश्लीलता करने वाली युवती ने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया है।
दरअसल, पूरा मामला राजस्थान के एक टूरिस्ट प्लेस का है। मामला बढ़ने के बाद जैसलमेर के तनोट थाने में केस दर्ज किया गया था। जिसके मुताबिक, एक कार में युवक और युवती जैसलमेर घूमने के लिए आते हैं। इस बीच वे एक सूनसान जगह पर अपनी कार को खड़ी करते हैं। यहां पर उनको एक बकरी चराने वाला वृद्ध दिखाई पड़ता है।

लड़की की सुंदरता के बारे में वृद्ध से सवाल

कार में ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक बकरी चरा रहे वृद्ध को बुलाता है। जब वृद्ध कार के पास आता है तो देखता है कि एक युवती निर्वस्त्र अवस्था में कार के भीतर बैठी है। इस दौरान युवक वीडियो बनाने लगता है और वृद्ध से कहता है कि यह युवती क्या आपको अच्छी नहीं लग रही। युवक वृद्ध से युवती के अंगों को छूने के लिए कहता है।

युवती के खुले अंगों को छूने के लिए बोलता है युवक

बार-बार युवक के कहने के बाद भी वृद्ध युवती को नहीं छूता है, ऐसे में कई बार कहने पर वृद्ध इनके बहकावे में आ जाता है। युवक ने कहा कि युवती के सभी अंगों को बारी-बारी से टच करो। इस दौरान वृद्ध ये सब करने लगता है और युवती सिसकियां लेने लगती है। इस पूरे मामले का युवक वीडियो बना लेता है।

यह वीडियो भी देखें :

वीडियो में युवती का चेहरा ब्लर, वृद्ध का खुला

बाद में युवक-युवतियों ने वीडियो को एडिट करके अश्लील साइट पर डाल दिया। इससे जुड़े कुछ क्लिप सोशल मीडिया पर भी डाला गया, जो तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में युवती के चेहरे को ब्लर कर दिया गया और वृद्ध का चेहरा दिखता रहा। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर विरोध जताया, जिसके बाद जैसलमेर के तनोट थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

इनटरनेट से हटा दिए थे सभी फोटो

मामले को तूल पकड़ते देख युवती ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट ही डिलीट कर दिया। इसके साथ ही सभी फोटो और वीडियो भी इंटरनेट से हटा दिए। लेकिन पुलिस से उनका पीछा नहीं छूटा। आखिरकार पुलिस ने युवक को बिहार और युवती को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। दोनों ने अपने आरोपों को कबूल कर लिया है।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर में कार के भीतर गंदी हरकत करने वाली युवती ने अपना अकाउंट किया डिलीट, लग गई थी पुलिस की भनक

ट्रेंडिंग वीडियो