पंचायतीराज उपचुनाव: फतेहगढ़ में नरेन्द्र सैन निर्विरोध बने सरपंच
ग्राम पंचायत फतेहगढ़ में पंचायतीराज उपचुनाव के तहत सरपंच पद पर नरेन्द्र सैन निर्विरोध निर्वाचित हुए।
ग्राम पंचायत फतेहगढ़ में पंचायतीराज उपचुनाव के तहत सरपंच पद पर नरेन्द्र सैन निर्विरोध निर्वाचित हुए। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान कुल 5 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रस्तुत किए थे। मंगलवार को दोपहर 3 बजे तक 4 प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए, जिसके चलते नरेन्द्र सैन निर्विरोध सरपंच चुने गए। गौरतलब है कि 26 जुलाई को तत्कालीन सरपंच थानाराम सैन के निधन के बाद यह पद रिक्त हुआ था। इस रिक्ति के चलते चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसमें अब उनके पुत्र नरेन्द्र सैन को यह जिम्मेदारी मिली है। चुनाव रिटर्निंग अधिकारी राजपाल ने पुष्टि की कि निर्वाचन प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्ण हुई। इस अवसर पर पूर्व सरपंच चगेंजखांन, ग्राम विकास अधिकारी जेठूदान चारण, नरेन्द्रसिंह, लजपतसिंह राजपूरोहित सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित सरपंच को शुभकामनाएं दीं।
Hindi News / Jaisalmer / पंचायतीराज उपचुनाव: फतेहगढ़ में नरेन्द्र सैन निर्विरोध बने सरपंच