उपखंड के बड़े अधिकारी, फिर भी ध्यान नहीं
जयनारायण व्यास सर्किल से अंबेडकर सर्किल व रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले मार्ग पर स्थित कचहरी परिसर के आगे का स्थान पूरी तरह से पार्किंग व स्टैंड बन गया है। कचहरी परिसर में उपखंड अधिकारी व तहसीलदार का कार्यालय एवं आवास के साथ ही पुलिस वृताधिकारी का आवास भी स्थित है। इसी तरह व्यास सर्किल से केवल 50 कदम की दूरी पर पुलिस थाना, नगरपालिका कार्यालय भी स्थित है। यहां कार्यरत सभी जिम्मेदार अधिकारियों का यहां से दिन में कई बार आवागमन होता है। कई बार यातायात व्यवस्था चरमरा जाने से इनके वाहन भी फंस जाते है। बावजूद इसके कोई कवायद नहीं की जा रही है, जिसका खामियाजा आम राहगीर भुगत रहे है।
कागजों में गुम हुआ आदेश, तोड़ दी तारबंदी
गौरतलब है कि कचहरी परिसर के बाहर उपखंड अधिकारी की ओर से यहां कार्यालय संबंधी कार्य के लिए आने वाले वाहनों के अलावा टैक्सी, ट्रैक्टर, ट्रक व अन्य वाहन को खड़ा नहीं करने के लिए करीब एक दशक पूर्व आदेश जारी करने के साथ एक बोर्ड भी लगाया गया था। कचहरी परिसर के मुख्य द्वार के आगे कोई भी वाहन खड़ा न हो व यातायात व्यवस्था बाधित न हो, इसके लिए कचहरी परिसर की दीवार के आगे पौधरोपण कर तारबंदी भी गई थी। उस समय यहां खड़े रहने वाले वाहनों को केन्द्रीय बस स्टैंड में जगह दी गई थी। ऐसे में जीप, कार, टैक्सियां तो चली गई, लेकिन उनकी जगह मालवाहक वाहनों, ट्रैक्टर, बोलेरो कैम्पर, पिक-अप आदि वाहनों ने ले ली। इन वाहन चालकों की ओर से यहां की गई तारबंदी को भी तोड़ दिया गया है। इसके साथ ही धड़ल्ले से वाहन खड़े किए जा रहे है।