हर व्यक्ति को लेना होगा संकल्प
बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल मोहनसिंह राठौड़ ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने के लिए हर व्यक्ति को पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना होगा। प्लास्टिक व धुंआ पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है। कर्नल राठौड़ ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और ग्रामीणों के साथ पर्यावरण संरक्षण पर संवाद किया। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे। जिन प्रतिभागियों ने सही उत्तर दिए, उन्हें मंच पर सम्मानित कर उपहार भेंट किए गए। इस मौके पर पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, गिरधारीलाल लोहिया, गायड़सिंह भाटी आदि ने ग्रामीणों को पौधरोपण व संरक्षण के लिए प्रेरित किया।समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे नियमित रूप से पौधों की देखभाल करेंगे। इस अवसर पर बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल मोहनसिंह राठौड़, सूबेदार मेजर जगरूपसिंह चौहान, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, शिक्षाविद राणाराम सुथार, ग्रामीण गायड़सिंह भाटी, विकास अधिकारी नाथूसिंह, सीबीईओ उदाराम विश्नोई, विद्युत निगम के सहायक अभियंता परीक्षित वर्मा, ग्रामीण भंवरसिंह पौड़, जीतू डारा, राम प्रताब, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। सूबेदार मेजर जगरूपसिंह चौहान ने उपस्थित जन समूह का आभार जताया।