Kuldhara Village Rajasthan: जैसलमेर। राजस्थान ऐतिहासिक इमारतों और कई खूबसूरत जगहों के लिए जाना जाता है लेकिन क्या आपको पता है राजस्थान में घूमने के लिए कुछ जगह ऐसी है जहां जाने से लोग डरते हैं। जिन जगहों की चर्चा आए दिन होती है और जहां भूतों का साया मंडराता है। राजस्थान में एक ऐसा गांव है जो अपने रहस्य की वजह से चर्चा में है।
पर्यटकों को यह जगह रहस्मयी कहानियों की वजह से अपनी ओर आकर्षित करती है। राजस्थान के जैसलमेर से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है कुलधरा गांव। जो देश-विदेश में भूतिया कहानियों के लिए जाना जाता है। इस गांव की स्थापना साल 1291 में पालीवाल ब्राह्मणों ने की थी। साल 1825 में आसपास बसे 84 गांव के लोग रातों रात गायब हो गए। आज यह गांव पूरी तरह से वीरान पड़ा हुआ है।
फोटो साभार: देशराज मीना कहा जाता है कि जैसलमेर के दीवान सालेम सिंह कुलधरा गांव के एक ब्राह्मण की पुत्री शक्ति मैया से मोहब्बत हो गई थी उन्होंने फैसला किया कि उसकी सहमति या बिना सहमति के उससे शादी करेगा।
सालेम सिंह ने गांव वालों को धमकी दी कि यदि उसकी शादी शक्ति से नहीं की तो वह सभी लोगों को जान से मार देगा। फोटो साभार: देशराज मीना इस डर की वजह से सभी लोगों ने गांव को रातों-रात खाली कर दिया। जाते-जाते श्राप दिया कि यहां कोई दोबारा नहीं बस सकेगा। तभी से यह गांव वीरान है। कहा जाता है कि कई लोगों ने यहां बसने की कोशिश भी की है लेकिन पैरानॉर्मल एक्टिविटीज महसूस हुई और वे भी डर की वजह से यहां से चले गए।
फोटो साभार: देशराज मीना
हॉन्टेड विलेज’
कुलधरा गांव में आज भी एक मंदिर, करीब दर्जन भर कुएं, एक बावड़ी, चार तालाब और आधा दर्जन से ज्यादा छतरियों के अवशेष मौजूद हैं। गांव में झोपड़ियां अब खंडर बन चुकी है। लेकिन रहस्मयी कहानियों की वजह से आज भी यह पर्यटकों को आकर्षित करती है। लोग इस गांव को ‘हॉन्टेड विलेज’ के नाम से भी जानते हैं। आज यह गांव राज्य पुरातत्व विभाग के अधीन एक संरक्षित स्मारक है।