रामदूत अतुलित बलधामा…. संकटमोचन भवतारण की जयकारों से गूंजा जैसाण
जैसलमेर जिले भर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव परम्परागत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।


जैसलमेर जिले भर में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव परम्परागत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। गजटेड हनुमान मंदिर में सुबह से देर रात तक धार्मिक आयोजनों की धूम रही। श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और पूरे शहर में भक्ति का माहौल बना रहा। सुबह गड़ीसर चौराहे से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सजे-धजे घोड़े-ऊंट, देव-देवियों की झांकियां, बैंड-डीजे की स्वरलहरियां, मंगल कलश लिए बालिकाएं और ‘जय श्रीराम’ के ध्वज हाथ में लिए बालकों की टोलियां शामिल रहीं। यात्रा आसनी रोड, गोपा चौक, सदर बाजार, गांधी चौक, हनुमान चौक होते हुए गजटेड हनुमान मंदिर पहुंची। मंदिर प्रांगण में झांकियों में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंदिर को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आकर्षक लाइटिंग, पुष्प श्रृंगार और रंग-बिरंगे टेंट से सजाया गया था। शुक्रवार को ब्रह्ममुहूर्त में प्रारंभ हुआ अखंड रामायण पाठ शनिवार सुबह पूर्ण हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शाम को मंदिर परिसर में महाआरती, सुंदरकांड पाठ और महाप्रसादी वितरण का आयोजन किया गया। महाआरती में श्रद्धालु घंटों तक भक्ति में लीन रहे। सेवा कार्यों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, आदर्श विद्या मंदिर और सीमा जनकल्याण समिति के स्वयंसेवकों ने भागीदारी निभाई। पुजारी अशोक शर्मा और प्रधान पुजारी किशनलाल शर्मा ने बताया कि आयोजन में जनभागीदारी रही और भक्तों की भारी भीड़ रही और श्रद्धा से सराबोर वातावरण में आयोजन पूर्ण हुआ।
Hindi News / Jaisalmer / रामदूत अतुलित बलधामा…. संकटमोचन भवतारण की जयकारों से गूंजा जैसाण