scriptExame: 75.80 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी जेल प्रहरी परीक्षा | 75.80 percent candidates appeared in the jail guard exam | Patrika News
जैसलमेर

Exame: 75.80 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी जेल प्रहरी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को जेल प्रहरी सीधी भर्ती-2024 परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।

जैसलमेरApr 12, 2025 / 09:06 pm

Deepak Vyas

jsm
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को जेल प्रहरी सीधी भर्ती-2024 परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। जैसलमेर मुख्यालय पर कुल 12 केंद्रों पर आयोजित की गई परीक्षा में कुल 75.80 प्रतिशत अभ्यॢथयों ने भागीदारी की। जानकारी के अनुसार पहली पारी में 3133 में से 2322 अभ्यॢथयों ने परीक्षा दी और 811 गैरहाजिर रहे। इस तरह से 74.11 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरी पारी में 3134 पंजीकृत अभ्यॢथयों में से 2429 ने परीक्षा दी और 705 जने अनुपस्थित रहे। इस तरह से 77.50 प्रतिशत परीक्षा में बैठे। दोनों पारियों को मिलाकर 6267 में से 4751 अभ्यॢथयों ने परीक्षा में भाग लिया और 1516 गैरहाजिर रहे। कुल उपस्थिति 75.80 प्रतिशत रही। परीक्षा केंद्रों से बाहर निकले अभ्यॢथयों के चेहरों पर मिले-जुले भाव नजर आए। किसी के चेहरों पर उत्साह दिखा तो कोई थोड़ा चिंता में घिरा दिखा। अभ्यर्थियों ने आपस में प्रश्रपत्र को लेकर चर्चा भी की। सुबह 10 से 12 और अपराह्न 3 से 5 बजे तक दो पारियों में ली गई परीक्षा के लिए प्रशासन की तरफ से कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए। साथ ही गाइडलाइन की पालना करवाई गई।

Hindi News / Jaisalmer / Exame: 75.80 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने दी जेल प्रहरी परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो