scriptजैसलमेर में तैनात एसआइ प्रियंका हुई गायब, एसओजी ने जयपुर बुलाया था | SI Priyanka posted in Jaisalmer is missing, SI Priyanka Goswami who was summoned to Jaipur should have been there | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर में तैनात एसआइ प्रियंका हुई गायब, एसओजी ने जयपुर बुलाया था

पिछले अर्से से प्रदेश भर में चर्चा का सबब बने हुए एसआइ भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में एसओजी ने जैसलमेर पुलिस लाइन में तैनात जिस एसआइ प्रियंका गोस्वामी को जयपुर तलब किया था, वह गायब हो गई है और अब उसे पुलिस ढूंढ़ रही है।

जैसलमेरMar 23, 2025 / 10:22 am

Deepak Vyas

jsm
पिछले अर्से से प्रदेश भर में चर्चा का सबब बने हुए एसआइ भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में एसओजी ने जैसलमेर पुलिस लाइन में तैनात जिस एसआइ प्रियंका गोस्वामी को जयपुर तलब किया था, वह गायब हो गई है और अब उसे पुलिस ढूंढ़ रही है। जानकारी के अनुसार प्रियंका गोस्वामी इस पेपर लीक प्रकरण के मास्टरमाइंड माने जा रहे पोरव कालेर की साली है।
उसे मामले की जांच कर रही एसओजी ने पूछताछ के लिए जयपुर बुलाया था। प्रियंका जयपुर जाने के लिए जैसलमेर से रवाना हुई लेकिन गत शुक्रवार से वह गायब है और पुलिस के साथ एसओजी भी उसकी तलाश कर रही है।
बताया जाता है कि 10 से ज्यादा प्रशिक्षु एसआइ वर्तमान में एसओजी की जांच के दायरे में हैं। एसओजी ऐसे अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुला रही है। ऐसे में प्रियंका के गायब होने से उसके भी पेपर लीक प्रकरण में शामिल होने का संदेह गहरा रहा है। प्रियंका गोस्वामी ने एसआइ भर्ती परीक्षा में 102वां स्थान हासिल किया था।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर में तैनात एसआइ प्रियंका हुई गायब, एसओजी ने जयपुर बुलाया था

ट्रेंडिंग वीडियो