‘मिलनसार व उत्साही युवाओं से मिला अपार प्रेम, नहीं मिल पाने की माफी’
हरियाणा से आए मशहूर गायक कलाकार मनीषा शर्मा व डी.नवीन ने रविवार रात कस्बे के बालागढ़ फोर्ट में राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत की।
![](data:image/svg+xml,%3csvg%20xmlns=%27http://www.w3.org/2000/svg%27%20version=%271.1%27%20width=%27400%27%20height=%27266%27/%3e)
![jam](/_next/image?url=https%3A%2F%2Fcms.patrika.com%2Fwp-content%2Fuploads%2F2025%2F02%2F10022025jaisalmer44.jpg%3Ffit%3Dcover%2Cgravity%3Dauto%2Cquality%3D75&w=828&q=75)
हरियाणा से आए मशहूर गायक कलाकार मनीषा शर्मा व डी.नवीन ने रविवार रात कस्बे के बालागढ़ फोर्ट में राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत की। मनीषा शर्मा ने कहा कि वे पहली बार जैसलमेर आए है। यहां की संस्कृति, लोगों की मिलनसारिता बहुत अच्छी है। उन्होंने कहा कि जब वे प्रस्तुति दी तो लोगों ने उन्हें खूब पसंद कर प्यार दिया और उत्साही युवाओं ने झूमकर आनंद लिया, जो उन्हें भी अच्छा लगा और वे कभी इसे नहीं भूल पाएंगे। इसके अलावा बड़ी संख्या में युवाओं ने सोशल मीडिया पर भी खूब प्यार दिया। जिसके लिए वे उनका आभार जताती है। उन्होंने कहा कि वे फिर यहां आकर प्रस्तुति देने की इच्छा रखते है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में उनके कई गीत रिलीज होने वाले है। साथ ही कई लाइव शो भी हो रहे है। इसी प्रकार डी.नवीन ने कहा कि मरु महोत्सव के दिन का कार्यक्रम शानदार हुआ और रात में भी माहौल बहुत ही अच्छा था। दर्शकों ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया। उन्होंने कहा कि उनकी खूब इच्छा थी कि वे दर्शकों व उनके प्रशंसकों से मिले, लेकिन वे नहीं मिल पाए। जिसके लिए वे माफी चाहते है। उनका मन था कि कार्यक्रम के दौरान व फोर्ट में आए लोगों से मिलूं। उनके साथ कई तरह की समस्याएं थी। जिसके कारण वे नहीं मिल सके। उन्होंने कहा कि वे फिर एक बार पोकरण आएंगे और सभी प्रशंसकों एवं युवाओं से मिलेंगे। उन्होंने पोकरण में मिले प्यार व स्नेह के लिए युवाओं का आभार जताया।
Hindi News / Jaisalmer / ‘मिलनसार व उत्साही युवाओं से मिला अपार प्रेम, नहीं मिल पाने की माफी’