अव्यवस्थाएं रही हावी, लोग हुए परेशान
मरु महोत्सव के दिन के कार्यक्रम के साथ ही रात में हुए सेलिब्रिटी नाइट के आयोजन के दौरान भी अव्यवस्थाएं हावी रही। यहां महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण युवतियों एवं महिलाओं को खासी परेशानी हुई। बेरीकेडिंग के नीचे से कई युवक घुसकर मंच तक पहुंचने का प्रयास करते रहे।
भिड़ गए युवा, मची अफरा-तफरी
कार्यक्रम के दौरान भीड़ में कुछ युवाओं में मारपीट हुई। पुलिस ने युवाओं को पकडक़र अलग किया और भीड़ से बाहर किया। रात में कार्यक्रम समाप्ति के बाद मैदान से बाहर भी कुछ युवा आपस में भिड़ पड़े। पुलिस को देखकर युवा मौके से भाग गए।
दी गीतों की प्रस्तुतियां
रात करीब साढ़े 8 बजे मशहूर हरियाणवी गायिका मनीषा शर्मा मंच पर पहुंची। उन्होंने तेरी पिस्टल में थी गोली 5 अब इक भी ना, मने बता कित खाली करके आया रे…, तू क्यूं बनग्या दो नंबरी…, देशी देशी ना बोल्या कर…, यार तेरा चेतक पे चाले…, तेने कौनसा सेंट ये मारा… सहित कई गीत और मेलोडी पेश किए। साथ ही डी.नवीन के साथ भी गीत गाए।