scriptकलाकारों के पीछे भागे युवा, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत | Patrika News
जैसलमेर

कलाकारों के पीछे भागे युवा, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

मरु महोत्सव 2025 का आगाज परमाणु नगरी से रविवार को किया गया। इस दौरान रात में सजी सेलिब्रिटी नाइट में अव्यवस्थाओं के कारण आमजन को परेशानी हुई।

जैसलमेरFeb 10, 2025 / 08:26 pm

Deepak Vyas

jsm news
मरु महोत्सव 2025 का आगाज परमाणु नगरी से रविवार को किया गया। इस दौरान रात में सजी सेलिब्रिटी नाइट में अव्यवस्थाओं के कारण आमजन को परेशानी हुई। यही नहीं कलाकारों की गाड़ी के पीछे कुछ युवा भागे, जिससे पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। रविवार रात राउमावि मैदान में हुए सेलिब्रिटी नाइट कार्यक्रम में जब आखिरी गीत गाते हुए हरियाणवी कलाकार मनीषा शर्मा व डी.नवीन जैसे ही अपनी गाड़ी की तरफ बढ़े, बड़ी संख्या में युवा बेरीकेडिंग कूदकर मंच की तरफ जाने लगे। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण कलाकारों की गाड़ी तक पहुंच गई। उनके साथ आए युवाओं ने गाड़ी को कवर किया। कई युवा चलती गाड़ी पर चढऩे तो बड़ी संख्या में युवाओं ने गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया और काफी दूर तक पीछा किया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर युवाओं को रोका।

अव्यवस्थाएं रही हावी, लोग हुए परेशान

मरु महोत्सव के दिन के कार्यक्रम के साथ ही रात में हुए सेलिब्रिटी नाइट के आयोजन के दौरान भी अव्यवस्थाएं हावी रही। यहां महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग बैठक व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण युवतियों एवं महिलाओं को खासी परेशानी हुई। बेरीकेडिंग के नीचे से कई युवक घुसकर मंच तक पहुंचने का प्रयास करते रहे।

भिड़ गए युवा, मची अफरा-तफरी

कार्यक्रम के दौरान भीड़ में कुछ युवाओं में मारपीट हुई। पुलिस ने युवाओं को पकडक़र अलग किया और भीड़ से बाहर किया। रात में कार्यक्रम समाप्ति के बाद मैदान से बाहर भी कुछ युवा आपस में भिड़ पड़े। पुलिस को देखकर युवा मौके से भाग गए।

दी गीतों की प्रस्तुतियां

रात करीब साढ़े 8 बजे मशहूर हरियाणवी गायिका मनीषा शर्मा मंच पर पहुंची। उन्होंने तेरी पिस्टल में थी गोली 5 अब इक भी ना, मने बता कित खाली करके आया रे…, तू क्यूं बनग्या दो नंबरी…, देशी देशी ना बोल्या कर…, यार तेरा चेतक पे चाले…, तेने कौनसा सेंट ये मारा… सहित कई गीत और मेलोडी पेश किए। साथ ही डी.नवीन के साथ भी गीत गाए।

Hindi News / Jaisalmer / कलाकारों के पीछे भागे युवा, पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

ट्रेंडिंग वीडियो