scriptचोरी की वारदात का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार | Patrika News
जैसलमेर

चोरी की वारदात का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर पुलिस थाना पीटीएम ने चोरी की वारदात का त्वरित खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया है।

जैसलमेरMar 12, 2025 / 08:31 pm

Deepak Vyas

jsm news
जैसलमेर पुलिस थाना पीटीएम ने चोरी की वारदात का त्वरित खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया है। कार्रवाई को जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर अंजाम दिया गया। पीडि़त स्वरूपसिंह निवासी डिग्गा ने 10 मार्च 2025 को पुलिस थाना पीटीएम में रिपोर्ट दी कि 15 फरवरी को परिवार सहित मायरा भरने डाबला गया था। 18 फरवरी को लौटने पर पाया कि अनाज भंडारण कक्ष से ईसबगोल, सरसों के कट्टे और अन्य सामान चोरी हो गया है।

संबंधित खबरें

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण प्रवीण कुमार और वृताधिकारी नाचना गजेंद्रसिंह चंपावत के सुपरविजन में थानाधिकारी नरेंद्र पंवार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। तकनीकी जांच और सूचना संकलन के आधार पर चोरी का खुलासा कर सीताराम पुत्र पीराराम, श्याम पुत्र पीराराम, कृष्ण पुत्र ठाकराराम और सुशील पुत्र ठाकराराम सभी निवासी डिग्गा, थाना पीटीएम को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से चोरी किया गया ईसबगोल और रायड़ा बरामद कर लिया गया है। सभी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां आगे की जांच जारी है। कार्रवाई में थानाधिकारी नरेंद्र पंवार, सहायक उपनिरीक्षक कालूसिंह, सहायक उपनिरीक्षक दीपसिंह, हेड कांस्टेबल पदमसिंह, कांस्टेबल शंभुसिंह, कांस्टेबल प्रागाराम, कांस्टेबल भोमसिंह और कांस्टेबल तनेराव शामिल रहे।

Hindi News / Jaisalmer / चोरी की वारदात का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो